Summer Special Trains: दिल्ली और बिहार आने जाने वालों के लिए खुशखबरी! चलेगी चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें, बुकिंग शुरू

रेल प्रशासन ने गर्मी की छुट्टियों में राहत देने के लिए दिल्ली और बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि नियमित ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया गया है। स्पेशल ट्रेनों की घोषणा के बाद खाली सीटों की बुकिंग खोल दी गई है।

By Anshu Dixit Edited By: Riya Pandey Publish:Sun, 14 Apr 2024 08:51 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2024 08:51 PM (IST)
Summer Special Trains: दिल्ली और बिहार आने जाने वालों के लिए खुशखबरी! चलेगी चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें, बुकिंग शुरू
दिल्ली और बिहार आने जाने वालों के लिए चलेगी चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें

जागरण संवाददाता, लखनऊ। रेल प्रशासन ने गर्मी की छुट्टियों में राहत देने के लिए दिल्ली और बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन रेलवे प्रशासन करने जा रहा है, जो लखनऊ होकर आएंगी और जाएंगी। इन ट्रेनों का संचालन 26 अप्रैल से जून के अंतिम सप्ताह तक होगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि नियमित ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया गया है। स्पेशल ट्रेनों की घोषणा के बाद खाली सीटों की बुकिंग खोल दी गई है।

ये ट्रेनें चलेंगी

दिल्ली से बरौनी (04062) 28 अप्रैल से 30 जून तक हर रविवार को दिल्ली से सुबह 8:50 बजे चलकर चारबाग शाम 5:50 बजे और बरौनी सुबह 6:30 बजे पहुंचेगी। बरौनी से दिल्ली (04061) 29 अप्रैल से एक जुलाई तक हर सोमवार को बरौनी से सुबह 8:00 बजे चलकर चारबाग रात 8:30 बजे और अगले दिन दिल्ली सुबह 7:35 बजे पहुंचेगी। आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा (04028) 29 अप्रैल से 24 जून तक हर सोमवार को आनंद विहार से सुबह 11:10 बजे चलकर लखनऊ शाम 6.40 बजे और अगले दिन सहरसा सुबह 11:20 बजे पहुंचेगी। सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल (04027) एक मई से 26 जून तक हर बुधवार को सहरसा से सुबह 9:30 बजे चलकर दूसरे दिन लखनऊ सुबह 6:05 बजे और आनंद विहार दोपहर 1.55 बजे पहुंचेगी। दिल्ली से दरभंगा (04068) 26 अप्रैल से 28 जून तक हर मंगलवार व शुक्रवार को दिल्ली से शाम 7:30 बजे चलकर अगले दिन तड़के चारबाग 3:40 बजे और दरभंगा शाम 4:30 बजे पहुंचेगी। दरभंगा से दिल्ली (04067) 27 अप्रैल से 29 जून तक हर बुधवार व शनिवार को दरभंगा से शाम 6:00 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह चारबाग 8:30 बजे और दिल्ली शाम 4:40 बजे पहुंचेगी। आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर (04058) 29 अप्रैल से 27 जून तक हर सोमवार व गुरुवार को आनंद विहार से रात 11:15 बजे चलकर दूसरे दिन लखनऊ सुबह 9:35 बजे और मुजफ्फरपुर रात 9.15 बजे पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल (04057) 30 अप्रैल से 28 जून तक हर मंगलवार व शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से रात 11:00 बजे चलकर अगले दिन लखनऊ दोपहर 12:00 बजे और आनंद विहार टर्मिनल रात 11:30 बजे पहुंचेगी।
chat bot
आपका साथी