बिजनौर में 40 रुपये के विवाद में चार को गोली मारी, गंभीर

अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली लगने से महेश, उसके पिता हरपाल सिंह, उसकी मां फूलवती और पड़ोस में रहने वाली महिला अरुणा चौधरी पत्नी एडवोकेट दिनेश चौधरी घायल हो गए।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 03:21 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 03:21 PM (IST)
बिजनौर में 40 रुपये के विवाद में चार को गोली मारी, गंभीर
बिजनौर में 40 रुपये के विवाद में चार को गोली मारी, गंभीर

लखनऊ (जेएनएन)। शहर कोतवाली अंतर्गत नई बस्ती मोहल्ले में बुधवार रात मोबाइल रिचार्ज के उधार 40 रुपये के विवाद में दो युवकों ने दुकानदार पर अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें गोली लगने से चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक महिला की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सूचना पाते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे परंतु तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।


मोहल्ला निवासी हरपाल का पुत्र मोहित मोबाइल रिचार्ज की दुकान करता है। घायलों द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक मोहल्ले में डेयरी करने वाले नृपेंद्र और धीरज निवासी रात लगभग सवा नौ बजे दुकान पर आए और महेश से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए कहा। महेश ने अपने पुराने उधार 40 रुपये मांगे। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसी बीच, महेश के पिता हरपाल सिंह आ गए। उन्होंने दोनों युवकों को झगड़ा न करने की नसीहत दी और भगा दिया।


आरोप है कि इसके बाद रात लगभग 10 बजे दोनों तमंचे लेकर आए और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली लगने से महेश, उसके पिता हरपाल सिंह, उसकी मां फूलवती और पड़ोस में रहने वाली महिला अरुणा चौधरी पत्नी एडवोकेट दिनेश चौधरी घायल हो गए। चारों को जिला अस्पताल लाया गया जहां फूलवती की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर एएसपी सिटी आरडी चौरसिया और सीओ सिटी असित श्रीवास्वत व इंस्पेक्टर मय फोर्स मौके पर पहुंचे परंतु हमलावर हाथ नहीं आए। देर रात तक दबिशें डाली जा रही थीं।  

chat bot
आपका साथी