Road Accident in Bahraich : बहराइच-गोंडा नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी ट्रैवलर, हादसे में पांच श्रमिकों की मौत;11 गंभीर

UP Bahraich Gonda Road Accident बहराइच-गोंडा राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा। बिहार से हरियाणा जा रही थी ट्रैवलर। सवार थे 16 श्रमिक।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 09:21 AM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 03:11 PM (IST)
Road Accident in Bahraich : बहराइच-गोंडा नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी ट्रैवलर, हादसे में पांच श्रमिकों की मौत;11 गंभीर
Road Accident in Bahraich : बहराइच-गोंडा नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी ट्रैवलर, हादसे में पांच श्रमिकों की मौत;11 गंभीर

बहराइच, जेएनएन। UP, Bahraich Gonda Road Accident: उत्तर प्रदेश के बहराइच-गोंडा राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर सोमवार तड़के खड़े ट्रक में ट्रैवलर टकरा गई। सुबह के साढ़े पांच बजे भीषण हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया जा रहा है कि श्रमिकों को लेकर यह ट्रैवलर बिहार से पंजाब के अंबाला जा रही थी। ट्रैवलर में 16 लोग सवार थे। 

कार में फंसे दो शव

दरअसल, हादसा बहराइच-गोंडा राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर पयागपुर थाना क्षेत्र के लालपुर ग्राम पंचायत के शुकईपुरवा चौराहा के पास खड़ी ट्रक में ट्रैवलर गाड़ी टकरा गई। मार्ग दुर्घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी शशिकुमार राणा के साथ पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। हादसे में ट्रैवलर के परखचे उड़ चुके थे। दो लोगों की मौके पर मौत हुई। गाड़ी में फंसे दो लोगों को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। 

इनमें गोंडा जिले थाना कौड़िया के सुलैहिया निवासी पवन कुमार पुत्र रामचंद्र वाहन चालक बताया गया है। जितेंद्र गिरी पुत्र रघुनाथ गिरी निवासी हरिहरपुर बांसगढ़ सिवान का निवासी था। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैवलर सवार अन्य 14 घायलों को सीएचसी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही तीन और ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : UP, Bahraich Gonda Road Accident: रोजी की राह में चले थे श्रमिक, चालक ने खो दिया नियंत्रण-मौत ने दबोचा

 

इनकी हुई मौत

1-जितेंद्र गिरी पुत्र रघुनाथ निवासी लालगढ़ जनपद सिवान बिहार 

2- पवन कुमार पुत्र राम चन्द्र निवासी सुलैहिया थाना कौड़िया जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश 

3- संजय प्रसाद पुत्र प्रभु प्रसाद निवासी बैरिया थाना सिधौलीया गोपालगंज बिहार 

4- कंचन राम पुत्र जगदीश जगजीवन राम निवासी मेड़वार जामा बाजार सिवान बिहार

5- बसंत प्रसाद पुत्र सीताराम प्रसाद निवासी मेघवार थाना जामौ बाजार सिवान बिहार।

 

इनका चल रहा इलाज 

1- मनजीत राम पुत्र चेतराम निवासी हरिहरपुर लालगढ़ बिहार 

2- अखिलेश प्रसाद पुत्र जंगी लाल भगत हरिहरपुर पचरुखिया सिवान 

3- रंजीत प्रसाद पुत्र प्रभु भगत निवासी भगतपुर सिवान बिहार 

4- विकास कुमार पुत्र ओम प्रकाश चौरसिया निवासी हरिहरपुर लालगंज सिवान 

5- छोटेलाल प्रसाद पुत्र गौरीशंकर निवासी बलरा थाना सिधौलीया गोपालगंज बिहार 

6- दीपू राम पुत्र सुरेश राम हरिहरपुर लालगंज जीबी नगर सिवान 

7- रामू कुमार पुत्र लल्लन चौरसिया निवासी उपरोक्त 

8- सुमेश्वर साह पुत्र सुरेंद्र शाह निवासी उपरोक्त

9- रघुनाथ यादव पुत्र सज्जन यादव हरिहरपुर पचरुखिया जनपद सिवान 

10- मनजीत राम पुत्र छतर राम निवासी उपरोक्त 

11- विशाल कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी मेवात जनपद सिवान बिहार

क्या कहती है पुलिस ?

एसपी सिटी कुवर ज्ञानंजय सिंह के मुताबिक, मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। राहत व बचाव कार्य जारी है। घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। 

chat bot
आपका साथी