हेलो राइड कंपनी के चेयरमैन समेत पांच पर एफआइआर Lucknow news

छह लोगों ने विभूतिखंड थाने में किराए पर 43 बाइक देने के नाम पर ठगी का लगाया आरोप

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 08:37 AM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 08:37 AM (IST)
हेलो राइड कंपनी के चेयरमैन समेत पांच पर एफआइआर Lucknow news
हेलो राइड कंपनी के चेयरमैन समेत पांच पर एफआइआर Lucknow news

लखनऊ, जेएनएन। हेलो राइड कंपनी पर विभूतिखंड थाने में एक और एफआइआर दर्ज की गई है। छह पीडि़तों ने किराए पर 43 बाइक चलवाने का झांसा देकर 31 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड आरके द्विवेदी के मुताबिक कंपनी के चेयरमैन अभय कुमार कुशवाहा समेत पांच लोगों पर जालसाजी की एफआइआर दर्ज की गई है।

मूलरूप से वाराणसी निवासी स्वर्णदीप मिश्र का आरोप है कि उन्होंने अपना व पांच परिचित लोगों का 31 लाख 17 हजार चार सौ 73 रुपये कंपनी को दिए थे। कंपनी ने 43 बाइक किराए पर चलाने के लिए देने की बात कही थी, लेकिन व्यापार में निवेश का झांसा दिया था। पुलिस ने अभय के अलावा नीलम वर्मा, मो. आजम व रागिनी गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गौरतलब है कि कंपनी पर निवेशकों से करीब पांच सौ करोड़ से अधिक रुपये हड़पने का आरोप है।

युवक से एक लाख की ठगी

मूलरूप से अयोध्या निवासी सुमित कुमार ने चिनहट कोतवाली में ठगी की एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप है कि उन्होंने ओएलएक्स पर एक बुलेट का विज्ञापन देखकर उसे खरीदने की इ'छा जताई थी। इसपर खुद को सीआइएसएफ कर्मी बताकर श्रीकांत नाक के युवक ने उनसे संपर्क किया और झांसे में लेकर एक लाख रुपये हड़प लिए।

chat bot
आपका साथी