सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वालों के आय स्रोत पता करें

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सांप्रदायिक माहौल बिगाडऩे वालों पर प्रदेश सरकार की निगाहें टेढ़ी हो गई हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करने और उनकी आय के साधनों को पता करने के निर्देश दिए गए हैं।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Thu, 26 May 2016 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 08:28 PM (IST)
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वालों के आय स्रोत पता करें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सांप्रदायिक माहौल बिगाडऩे वालों पर प्रदेश सरकार की निगाहें टेढ़ी हो गई हैं। झांसी मंडल की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा ने कोतवाली व थाना प्रभारियों को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वालों को चिन्हित करने और उनकी आय के साधनों को पता करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए, इसमें लापरवाही कतई क्षम्य नहीं होगी।

बैठक में प्रमुख सचिव गृह पांडा ने झांसी, ललितपुर व जालौन की अपराध की समीक्षा करने के बाद कहा कि अधिकारी सुबह 10 से 12 बजे के मध्य अपने कार्यालय में बैठ कर शिकायतें सुनें और संवेदनशीलता के साथ उनका निस्तारण स्वयं करें। प्रार्थना पत्र और शिकायतों को सिर्फ आगे बढ़ाने की आदत छोड़ दें, क्योंकि इससे जमीन के मामलों में अंत में शिकायत लेखपाल के हाथ में ही पहुंच जाती है और प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाती है। कहा कि प्रदेश में 35 हजार सिपाहियों की भर्ती जल्द की जाएगी। 250 थाना व कोतवाली में सोलर सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे कंप्यूटर, पंखे आदि आसानी से चल सके। प्रत्येक जिले को दो-दो गाडिय़ां जल्द ही उपलब्ध कराई जाएंगी।

महिला उत्पीडऩ के मामलों में अतिसंवेदनशीलता बरतें : डीजीपी

पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने कहा कि सार्वजनिक स्थल सर्वजन्य के लिए हों, इसके लिए प्रभावी ढंग से अतिक्रमण हटाएं। उन्होंने थाना व कोतवाली में आने वाली शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता से करने के आदेश दिए। कहा कि महिला उत्पीडऩ के मामले में थाना व कोतवाली प्रभारी अतिसंवेदनशीलता बरतें। हाईवे पर चेकिंग की जाए और पता किया जाए कि कहीं अवैध वसूली तो नहीं हो रही है, अगर अवैध वसूली की बात सही पाई तो तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत, मंडलायुक्त के.राम मोहन राव, डीआइजी शरद सचान, जिलाधिकारी झांसी अजय कुमार शुक्ला, जिलाधिकारी जालौन संदीप कौर, जिलाधिकारी ललितपुर डा. रुपेश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी मनोज तिवारी, पुलिस अधीक्षक जालौन बबलू कुमार, पुलिस अधीक्षक ललितपुर मोहम्मद इमरान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी