Fight Against Corona in UP: CM योगी आदित्यनाथ का निर्देश- लखनऊ व कानपुर की गहन मॉनिटरिंग करें मुख्य सचिव

Fight Against Corona in UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर निर्देश दिया कि मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी लखनऊ के साथ कानपुर के बढ़ते मामलों को लेकर खुद गहन मॉनिटरिंग करें। वह इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध भी करा दें।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 05:12 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 05:12 PM (IST)
Fight Against Corona in UP: CM योगी आदित्यनाथ का निर्देश- लखनऊ व कानपुर की गहन मॉनिटरिंग करें मुख्य सचिव
सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी बढ़ते मामलों को लेकर खुद गहन मॉनिटरिंग करें।

लखनऊ, जेएनएन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़त संक्रमण पर अंकुश लगाने के प्रयास में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव आरके तिवारी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के साथ ही अनलॉक-5.0 की टीम -11 के समीक्षा की।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर निर्देश दिया कि मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी लखनऊ के साथ कानपुर के बढ़ते मामलों को लेकर खुद गहन मॉनिटरिंग करें। वह इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध भी करा दें। उन्होंने लखनऊ और कानपुर नगर पर विशेष ध्यान देते हुए रिकवरी दर को बेहतर कराने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही जिन जिलों में रोज कोविड-19 के 50 से 100 मामले मिल रहे हैं, ऐसे जनपदों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए बचाव एवं उपचार कार्य पूरी सक्रियता से जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश देते हुए इसका संचालन पूरी सक्रियता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम पूरी गति से संचालित किया जाए। उन्होंने स्वच्छता व सेनिटाइजेशन का कार्य सतत जारी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि एन्टीलार्वा रसायनों का नियमित छिड़काव भी किया जाए।

जीरो बजट की खेती को बढ़ावा देने पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा जीरो बजट खेती, जिसे अब भारतीय प्राकृतिक खेती कहते हैं, को बढ़ावा दिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि धान क्रय केंद्र पर किसानों को कोई असुविधा न हो तथा किसानों की उपज का भुगतान 72 घण्टे में उनके बैंक खाते में अन्तरित कर दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को पराली न जलाने के सम्बंध में जागरूक करते हुए बताया जाए कि पराली जलाने से प्रदूषण फैलता है। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। राजस्व वृद्धि के लिए पूरी सक्रियता से प्रयास करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराया जाए।

इस अवसर पर समीक्षा बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ.रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पशुपालन भुवनेश कुमार, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, राहत आयुक्त संजय गोयल तथा सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी थे। 

chat bot
आपका साथी