UPSSSC Exam : लखनऊ के 15 केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा, अभ्‍यर्थी बोले- कम्प्यूटर के प्रश्नों ने खूब घुमाया

लखनऊ में 15 केंद्रों पर आयोजित कराई गई कम्प्यूटर आपरेटर के पदों की परीक्षा।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 12:28 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 01:04 PM (IST)
UPSSSC Exam : लखनऊ के 15 केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा, अभ्‍यर्थी बोले- कम्प्यूटर के प्रश्नों ने खूब घुमाया
UPSSSC Exam : लखनऊ के 15 केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा, अभ्‍यर्थी बोले- कम्प्यूटर के प्रश्नों ने खूब घुमाया

लखनऊ, जेएनएन। UPSSSC Exam : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कंप्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा शुक्रवार को राजधानी में 15 केंद्रों पर आयोजित कराई गई। परीक्षा सुबह पहली पाली में 10:00 बजे से 11:30 बजे तक सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में परीक्षा हुई। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे गए। 40 कम्प्यूटर से थे। जिसमे पॉवर प्वाइंट, एक्सेल, एमएस आफिस, वर्ड और इंटरनेट से सम्बंधित प्रश्न थे। 

कम्प्यूटर के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को घुमाया

इलाहाबाद के अवधेश ने बताया कि कम्प्यूटर के प्रश्न कठिन थें। मुरादाबाद की दीपा का कहना था कि जीएस सेक्सन के प्रश्न कुछ कठिन ने बाकी सामान्य पेपर रहा। लखनऊ की प्रियंका को भी कम्प्यूटर और जीएस के प्रश्न कठिन लगे। जानकीपुरम की अनिभूति अवस्थी ने बताया कि रीजनिंग के प्रश्नों ने जीएस में काफी घूम दिया। वाराणसी के नवनीत गुप्ता ने कहा कि हिंदी व्याकरण के प्रश्न कठिन रहे। जिसमे दवा और तौलिया के बारे में पूछा गया कि यह शब्द किस भाषा से लिए गए हैं। 

बता दें, परीक्षा को सुव्यवस्थित कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट को लगाया गया। इसके अलावा पुलिस और एसटीएफ समेत दस्ते में लगी अन्य टीमें केंद्रों पर पैनी नजर रखी। कुल 13590 परीक्षार्थियों को प्रतिभाग करना था।

देर से पहुंचे प्रतिभागियों को नहीं मिला प्रवेश हंगामा

केंद्र पर 10 बजे से परीक्षा शुरू होनी थी। पांच से छह प्रतिभागी ठीक 10 बजे अथवा उससे पांच मिनट के बाद पहुंचे, जिन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। इस कारण उन्होंने हंगामा भी किया। हालांकि, उन्हें पुलिस ने समझा कर वापस कर दिया। यहां हुई परीक्षाएं  एपी सेन गर्ल्‍स इंटर कॉलेज चारबाग।  लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज पुराना किला सदर।  गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज आलमबाग मवैया।  स्वामी विवेकानंद गर्ल्‍स इंटर कॉलेज आशियाना सेक्टर एल।  एंजल कार्मेल इंटर कॉलेज, ताड़ीखाना सीतापुर रोड।  एमएलएम इंटर कॉलेज सेक्टर एक सीतापुर रोड आइईटी कॉलेज के पास।  बाल निकुंज इंटर कॉलेज ए ब्लाक श्रीनगर मोहिबुल्लापुर मडिय़ांव।  बाल निकुंज इंटर कॉलेज सी ब्लाक सी श्रीनगर मोहिबुल्लापुर मडिय़ांव।  एनीबेसेंट इंटर कॉलेज टिंबर चौराहा विनयखंड एक गोमतीनगर।  प्रकाश बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विशालखंड एक गोमतीनगर।  टीडी गर्ल्‍स इंटर कॉलेज विवेकखंड दो गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के पास।  द इंडियन पब्लिक इंटर कॉलेज विनयखंड चार नियर मिनी स्टेडियम गोमतीनगर।  प्रज्ञा बालिका इंटर कॉलेज पूर्वांचल इंक्लेव सेमरा चिनहट।  ब्राइट कैरियर स्कूल मल्हापुर न्यू हैदरगंज कैम्पवेल रोड।  - ब्वायज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज सुंदर बाग लालकुंआ।

chat bot
आपका साथी