चिनहट में 16 घरों में पकड़ी गई चोरी

जागरण टीम, लखनऊ : चिनहट कस्बे में विद्युत विभाग व प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की। जा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Feb 2018 09:14 PM (IST) Updated:Fri, 02 Feb 2018 10:24 PM (IST)
चिनहट में 16 घरों में पकड़ी गई चोरी
चिनहट में 16 घरों में पकड़ी गई चोरी

जागरण टीम, लखनऊ : चिनहट कस्बे में विद्युत विभाग व प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की। जांच के दौरान यहां फिर बिजली चोरी मिली। इससे पहले भी चिनहट के हॉस्टलों व अवैध कालोनियों में बिजली चोरी मिली चुकी है। दो फरवरी को पड़े छापे में कोई घरेलू कनेक्शन लेकर उसका कॉमर्शियल उपयोग कर रहा था तो कुछ लोग मीटर बाईपास करके बिजली चोरी कर रहे थे। वहीं छह उपभोक्ताओं के यहां 29,832 यूनिट स्टोर रीडिंग मिली।

लेसा द्वितीय प्रर्वतन दल ने कुल 56 लोगों के यहा चेकिंग की। जिसमें 16 लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाते हुए चिनहट कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। चिनहट कस्बे में कई दिनों से बिजली चोरी सहित अन्य अनियमिताओं की जानकारी विजलेंस टीम को मिल रही थी। शुक्रवार को प्रर्वतन दल के प्रभारी निरीक्षक केएन सिंह, एसडीओ चिनहट दीपक मिश्रा, अवर अभियंता ब्रजमोहन दूबे सहित अन्य कई विभागीय लोग कस्बा पहुंचे और चेकिंग शुरू की। चिनहट सामुदायिक केंद्र में कटिया से बिजली का प्रयोग पाया गया। वहीं कस्बा निवासी प्रदीप गुप्ता भी कटिया लगा कर बिजली का उपभोग कर रहे थे। साबिया खातुन, सुषमा हर्बल, राजेश्वर मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करते हुए मिले। इसके अलावा अनिल कुमार वर्मा, उमा देवी ने मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली उपयोग कर रहे थे। वहीं राजीव कुमार, संतोष कुमार और हरिशकर आदि घरेलू कनेक्शन लेकर उसका कामर्शियल उपायोग करते पकड़े गए।

chat bot
आपका साथी