बलरामपुर में तार-तार हुए र‍िश्‍ते, बड़े भाई ने ईंट मारकर की छोटे की हत्या-चार पर मुकदमा दर्ज

विश्राम व राम अभिलाष के बीच काफी दिनों से संपत्‍त‍ि विवाद चल रहा था। मंगलवार रात दोनों फिर इसी बात पर झगड़ने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। इसी बीच ईंट के जोरदार प्रहार से राम अभिलाष का सिर फट गया।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 26 Jan 2022 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jan 2022 05:27 PM (IST)
बलरामपुर में तार-तार हुए र‍िश्‍ते, बड़े भाई ने ईंट मारकर की छोटे की हत्या-चार पर मुकदमा दर्ज
मृतक के बेटे विक्रम पाल की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज।

बलरामपुर, संवादसूत्र। ललिया थाना क्षेत्र के अमवा गांव में संपत्ति को लेकर दो भाइयों के बीच का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। मंगलवार की रात संपत्ति बंटवारे को लेकर गांव निवासी विश्राम पाल व उसके छोटे भाई राम अभिलाष पाल में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों से ईंट पत्थर चलने लगे। ईंट लगने से राम अभिलाष का सिर फट गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के बेटे विक्रम पाल की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

बताया जाता है कि विश्राम व राम अभिलाष के बीच हिस्से के बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। मंगलवार की रात दोनों भाई फिर इसी बात पर झगड़ने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। चीख-पुकार मचते ही गांव के लोग वहां एकत्र हुए। इसी बीच ईंट के जोरदार प्रहार से राम अभिलाष का सिर फट गया। इससे वह जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया। पथराव में दोनों पक्ष के लोगों को मामूली चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल राम अभिलाष को लेकर ग्रामीण व परिवारजन जिला मेमोरियल अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

रिश्ते को तार-तार कर देने वाली इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद राम अभिलाख का शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिवारजन का रो-रोकर हाल बेहाल है। पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। ललिया थाना निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर विश्राम पाल, पोता अमन पाल, पोती पुनीता पाल वह बहुत प्रेम कुमारी पाल के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी