मुरादाबाद में ड्यूटी पर शराब के नशे में मिले डॉक्टर, फिल्मी गानों पर थिरके

मुरादाबाद जिला अस्पताल में शराब के नशे में जिला अस्पताल के सीनियर मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. एसएन तिवारी की शराबी हरकतें देखने के बाद अस्पताल में आए तीमारदार और मरीज भी चौंक गए।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Fri, 30 Jun 2017 01:53 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jun 2017 05:23 PM (IST)
मुरादाबाद में ड्यूटी पर शराब के नशे में मिले डॉक्टर, फिल्मी गानों पर थिरके
मुरादाबाद में ड्यूटी पर शराब के नशे में मिले डॉक्टर, फिल्मी गानों पर थिरके

लखनऊ (जेएनएन)। प्रदेश के चिकित्सा तथा स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कल लखनऊ में एक कार्यक्रम में कहा था कि प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था आइसीयू में है। उनके कथन को सही साबित कर रहे हैं मुरादाबाद के एक डॉक्टर। यह डॉक्टर साहब अस्पताल में ड्यूटी के समय भयंकर नशे में थे। नशे में ही वह गानों की धुन पर थिरकने के साथ ज्ञान भी बांटते दिखे। 

मुरादाबाद जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर इमरजेंसी रूम में शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करते नजर आये। शराब के नशे में जिला अस्पताल के सीनियर मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. एसएन तिवारी शराबी हरकतें देखने के बाद अस्पताल में आए तीमारदार और मरीज भी चौंक गए। फिल्मी गानों की धुन पर अपना ज्ञान बांटते डॉक्टर ने शर्मिंदगी की सारी हद पार की तो अस्पताल प्रशासन अब कार्रवाई की बात कहकर मामले से पल्ला झाडऩे की प्रयास में लगा है। 

#WATCH Doctor caught drunk on duty in the emergency room of a Govt hospital in UP's Moradabad (29.6.17) pic.twitter.com/cR7AarIq18

— ANI UP (@ANINewsUP) June 30, 2017

जिला अस्पताल में तैनात सीनियर मनोरोग चिकित्सक एसएन तिवारी मनोरोगियों का इलाज करते है। वहीं ऑन ड्यूटी ओपीडी में शराब पीकर ड्यूटी करने के मामले में डॉक्टर साहब का रिकार्ड किसी मेडल पाने से कम नहीं है। पहली बार शराब पीकर डॉक्टर कैमरे में कैद नहीं हुए है बल्कि इससे पहले भी इनके खिलाफ शराब पीकर मरीजों के इलाज करने के आरोप लगे है लेकिन बेशर्मी की सारी हद पार कर चुके डॉक्टर को इस तरह की शिकायतों से कोई फर्क नही पड़ता।

यह भी पढ़ें: आजम खां ने कहा, मैं तो भारतीय जनता पार्टी की 'आइटम गर्ल'

जिला अस्पताल के सीएमएस ज्योत्सना पंत भी स्वीकार कर रही है की डॉक्टर के खिलाफ शिकायत आ चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने बताया कि डॉक्टर एसएन तिवारी के खिलाफ पहले हुई शिकायतों के बाद उनसे स्पष्टीकरण भी तलब किया गया था।

यह भी पढ़ें: मोदी ने मुझसे कहा था कि नेताजी मुझसे नाराज हैं: अखिलेश यादव

जिसमें उनको भविष्य में शराब पीकर ड्यूटी ना करने की चेतावनी दी गई थी। सीएमएस अब डॉक्टर तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही हैं। 

chat bot
आपका साथी