Double Murder in Lakhimpur: लखीमपुर में घर में घुसकर प्रेम‍िका व उसके पति की गोली मारकर हत्या, आरोपित प्रेमी फरार

Double Murder in Lakhimpur लखीमपुर के मोहम्मदी कस्बे के मुहल्ला इस्लामाबाद का मामला। हमलावर प्रेमी ने एक गोली पति और एक गोली प्रेम‍िका को मारी। पुलिस आरोपति की तलाश में लगी है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 12:03 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 03:07 PM (IST)
Double Murder in Lakhimpur: लखीमपुर में घर में घुसकर प्रेम‍िका व उसके पति की गोली मारकर हत्या, आरोपित प्रेमी फरार
लखीमपुर: हमलावर प्रेमी ने एक गोली प्रेम‍िका और एक गोली उसके पति को मारी।

लखीमपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बुधवार को रात करीब 10:30 बजे एक प्रेमी ने प्रेम‍िका के घर में घुसकर उसके पति को गोली मार दी। इसके बाद हमलावर प्रेमी ने एक गोली अपनी प्रेम‍िका को मारी। मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। देर रात हुई घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सीओ मोहम्मदी फोर्स के साथ मौके पहुंचे और आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।

प्रेम प्रसंग में हत्या: मामला मोहम्मदी कस्बे के मुहल्ला इस्लामाबाद का है। यहां के निवासी रामकृष्ण (45) की पत्नी गुड्डी (35) से पास के ही एक युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर आरोपित से रामकृष्ण का विवाद भी चल रहा था। बताया जाता है कि बुधवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी विवाद में आरोपित तमंचा लेकर रामकृष्ण के घर घुस गया। उसने एक गोली हवा में चलाई फिर दूसरी गोली रामकृष्ण को मारी। तीसरी गोली उसने पत्नी गुड्डी देवी को मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, वारदात अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गया। इस वारदात के बाद पूरे इस्लामाबाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई रात ही में भारी भीड़ मौके पर जुट ने लगी लेकिन तब तक इंद्रपाल वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपित की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। उसकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

घटनास्थल पर  पुलिस अधीक्षक विजय ढुल भी देर रात मौके पर पहुंच गए। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का होने के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। दोनों मृतकों पुत्र ने कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध हत्या की तहरीर भी दे दी है। मोहम्मदी के कोतवाली प्रभारी बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि राम कृष्ण की पत्नी से आरोपी चंद्रपाल के अवैध संबंध थे, जिसके कारण यह वारदात हुई है जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी