पूरे दिन समाजवादी घमासान का केंद्र रही यूपी की राजधानी

उत्तर प्रदेश सरकार और समाजवादी पार्टी के फैसलों के चलते समाजवादी परिवार के घमासान का चौथे दिन केंद्र लखनऊ रहा।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Thu, 15 Sep 2016 11:43 PM (IST) Updated:Thu, 15 Sep 2016 11:58 PM (IST)
पूरे दिन समाजवादी घमासान का केंद्र रही यूपी की राजधानी

लखनऊ (जेएनएन)। प्रदेश सरकार और समाजवादी पार्टी के फैसलों के चलते समाजवादी परिवार के घमासान का चौथे दिन केंद्र लखनऊ रहा। इस सारी चर्चा के पीछे के मुख्य आकर्णण बने मुलायम सिह के हमेशा मुस्कराते रहने वाले भाई शिवपाल यादव। सपा के सारे सूरमा आज दिनभर राजधानी में रहे। मेल-मुलाकातों के दौर चले। आज सुबह रामगोपाल और शाम को शिवपाल मीडिया से मुखातिब हुए। शिवपाल की सपा मुखिया मुलायम सिंह से मुलाकात और बातचीत के बाद मुख्यमंत्री से शिवपाल की भेट में इस्तीफा देना और नामजूर करने जैसे बाते ही छनकर आ सकीं। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कयासों का क्रम चलता रहा। राजनीतिक विश्लेषक अपने-अपने तरीके से घटनाक्रम को देखते रहे।

सरकार तथा पार्टी के बीच कोई मतभेद नहीं : राम गोपाल

चलो चर्चा छेड़ें कयास लगाएंमुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंत्री शिवपाल के पुराने विभाग वापस कर दें और शिवपाल अखिलेश के लिए प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ दें।मंत्री शिवपाल मौजूदा विभाग भी छोड़ दें और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में ही काम शुरू कर दें। हालांकि रात में शिवपाल ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया, जिसे ठुकरा भी दिया गया।सपा मुखिया मुलायम सिंह मुख्यमंत्री को मंत्रिमंडल के एक और फेरबदल का निर्देश देकर नए सिरे से विभागों का बंटवारा करा दें और उसमें शिवपाल को प्रभावी विभाग मिल जाए।कलह के पीछे एक बाहरी आदमी के होने के संकेत मिलने से चर्चा बना कि अमर सिंह को पार्टी से बाहर कर विवाद का पटाक्षेप कर दिया जाए।दागी, विवादित और कुछ विधायकों का टिकट काटकर अखिलेश यादव की छवि प्रभावशाली बनाने का संदेश दिया जाए।मंत्री शिवपाल यादव को नापंसद अधिकारियों को हटा दिया जाए।

chat bot
आपका साथी