IITR के निदेशक के लिए उल्टी गिनती शुरू, 40 से ज्‍यादा दावेदारों ने किया आवेदन

सीएसआईआर-भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) के निदेशक पद के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। संस्थान के पूर्व निदेशक प्रोफेसर आलोक धावन के वीआरएस लेने के बाद रिक्त हुए पद के लिए संस्थान के अलावा देश के अलग-अलग संस्थानों के 40 से अधिक दावेदार हैं।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 02:33 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 02:33 PM (IST)
IITR के निदेशक के लिए उल्टी गिनती शुरू,  40 से ज्‍यादा दावेदारों ने किया आवेदन
आइआइटीआर लखनऊ में प्रोफेसर आलोक धवन के वीआरएस लेने के बाद रिक्त चल रहा है पद।

लखनऊ, जेएनएन। सीएसआईआर-भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) के निदेशक पद के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। संस्थान के पूर्व निदेशक प्रोफेसर आलोक धावन के वीआरएस लेने के बाद रिक्त हुए पद के लिए संस्थान के अलावा देश के अलग-अलग संस्थानों के 40 से अधिक दावेदार हैं। देखना ही होगा टॉक्सिकोलॉजी में अपनी तरह के अकेले इस संस्थान की कमान किसे सौंपी जाती है।

बताते चलें कि प्रोफेसर धावन की तैनाती संजय गांधी पीजीआई के सेंटर ऑफ बायो मेडिकल रिसर्च ( सीबीएमआर) के निदेशक पद पर हो गई है। बीते शुक्रवार को प्रोफ़ेसर धवन ने जहां सीबीएमआर के निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया वही आईआईटीआर की निदेशक पद की दोहरी जिम्मेदारी एनबीआरआई के निदेशक डॉ. एस के बारिक ने संभाल ली है। जानकारी के मुताबिक आईआईटीआर के निदेशक पद के लिए संस्थान के साथ-साथ देश के अन्य संस्थानों से 40 से अधिक वैज्ञानिकों ने अपनी दावेदारी पेश की है। सीएसआइआर-सीडीआरआई के भी कई वैज्ञानिकों ने आवेदन किया है। वहीं आईआईटीआर के एनवायरमेंट टॉक्सिकोलॉजी डिवीजन के हेड डॉ.एन.मनिक्कम और टॉक्सिकोजेनोमिक्स के डॉ.एमपी सिंह भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर निकल चुकी है और अब माना जा रहा है कि जल्द ही सीएसआईआर निदेशक के चयन के लिए प्रक्रिया शुरू करेगा बताया जा रहा है कि इसमें डेढ़ से दो माह का समय लग सकता है। 

chat bot
आपका साथी