UP Coronavirus Update: यूपी में 96 प्रतिशत पहुंचा कोरोना वायरस रिकवरी रेट, 940 नए मरीज मिले

UP Coronavirus Update उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 5.82 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.59 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट बढ़कर 96 प्रतिशत हो गया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 09:13 PM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 09:17 PM (IST)
UP Coronavirus Update: यूपी में 96 प्रतिशत पहुंचा कोरोना वायरस रिकवरी रेट, 940 नए मरीज मिले
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 940 नए रोगी सोमवार को मिले।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 940 नए रोगी सोमवार को मिले। लगातार दूसरे दिन एक हजार से कम मरीज मिले। वहीं 24 घंटे में 1,585 मरीज ठीक हुए। अब तक प्रदेश में कुल 5.82 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.59 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट बढ़कर 96 प्रतिशत हो गया है। वहीं 16 और रोगियों की मौत के साथ अब तक कुल 8,322 मरीजों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अब एक्टिव केस घटकर 14,710 हो गए हैं। 

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में 1.25 लाख रोगियों की कोरोना जांच कराई गई। अब तक कुल 2.35 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोरोना के साथ-साथ नॉन कोविड केयर पर भी पूरा जोर दिया जा रहा है। इस वर्ष एक नवंबर से लेकर 28 दिसंबर तक 42,581 रोगियों की मेजर सर्जरी (बड़ा आपरेशन) किया गया। पिछले साल इसी अवधि में 45,551 रोगियों की मेजर सर्जरी की गई थी।

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में भी जीनोमिक सिक्वेंसिंग कर कोरोना के नए स्ट्रेन के बारे में पता लगाया जा सके, इसके लिए किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) व संजय गांधी पीजीआइ को भी अपग्रेड किया जाएगा। वहीं प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी इसके जांच की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी।

जल्द शुरू होगा आरोग्य मेला : सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में फिर से हर रविवार आरोग्य मेला लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए यह आरोग्य मेला लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए उठाएं सभी जरूरी कदम

chat bot
आपका साथी