Coronavirus In UP: यूपी के 56 जिलों तक पहुंचा कोरोना का संक्रमण, Covid-19 संक्रमित 163 नए रोगी मिले

Coronavirus In UP उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फ‍िर तेजी से पांव पसार रहा है। अब संक्रमण यूपी के 56 ज‍िलों तक पहुंच गया है। कुल 718 सक्रिय केस हैं। सरकार और स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग बचाव पर जोर दे रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 06 Apr 2023 07:39 AM (IST) Updated:Thu, 06 Apr 2023 07:39 AM (IST)
Coronavirus In UP: यूपी के 56 जिलों तक पहुंचा कोरोना का संक्रमण, Covid-19 संक्रमित 163 नए रोगी मिले
Coronavirus In UP: यूपी में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 163 नए रोगी मिले हैं। सबसे ज्यादा 47 नए मरीज गौतमबुद्ध नगर में, लखनऊ में 24, वाराणसी में 14, गाजियाबाद में 13, अमरोहा में नौ, ललितपुर में सात, लखीमपुर खीरी में पांच, मुरादाबाद, सहारनपुर व अमेठी में चार-चार, प्रयागराज, सोनभद्र व बुलंदशहर में तीन-तीन नए मरीज मिले हैं। वहीं 85 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

अब कुल सक्रिय केस 718 हैं। इसमें सबसे ज्यादा 209 सक्रिय केस गौतमबुद्ध नगर में हैं। दूसरे नंबर पर 86 सक्रिय केस लखनऊ में हैं। तीसरे नंबर पर 72 गाजियाबाद में, चौथे नंबर पर 36 ललितपुर में और पांचवें नंबर पर 33 सक्रिय केस वाराणसी में हैं।

अब कोरोना का संक्रमण 56 जिलों तक फैल गया है। अब रिकवरी रेट 98.9 प्रतिशत है। कोरोना से बचाव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग सभी जरूरी उपाय करने में जुटा हुआ है। सभी जिलों में कोरोना अस्पताल फिर से सक्रिय किए जा रहे हैं।

मेडिकल कालेज से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक आक्सीजन प्लांट व आक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्गों व गंभीर रोगियों को सलाह दी है कि वह भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें। मास्क लगाएं और दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें।

chat bot
आपका साथी