UP CoronaVirus News Update : कोरोना वायरस से 14 लोगों की मौत, 236 नए संक्रमित मिले

UP CoronaVirus News Update यूपी में बीते 24 घंटे में 16 प्रवासी और संक्रमित पाए गए और इनकी संख्या बढ़कर 1246 हो गई है। यानी कुल मरीजों का 22 फीसद प्रवासी लोग हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 08:50 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 07:19 AM (IST)
UP CoronaVirus News Update : कोरोना वायरस से 14 लोगों की मौत, 236 नए संक्रमित मिले
UP CoronaVirus News Update : कोरोना वायरस से 14 लोगों की मौत, 236 नए संक्रमित मिले

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में  शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 14 और लोगों की मौत हो गई है। यह पहला मौका है जब एक ही दिन में इतनी संख्या में लोगों ने दम तोड़ा। इस वायरस की चपेट में आकर अब तक राज्य में कुल 152 लोग जान गवा चुके हैं। राज्य में 236 नए संक्रमित मिलने के साथ कुल पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 5735 पहुंच गया है। शुक्रवार को 7249 नमूनों की जांच रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें 7013 की रिपोर्ट निगेटिव आई। बीते 24 घंटे में 131 प्रवासी और संक्रमित पाए गए और इनकी संख्या बढ़कर 1361 हो गई है। यानी कुल मरीजों का 23 फीसद प्रवासी लोग हैं।

इस बीच राहत भरी खबर यह है कि मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है। 120 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 3324 मरीज यानी 58 फीसद रोगी ठीक हो चुके हैं। यह राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है। शुक्रवार को जिन 14 लोगों की मौत हुई उसमें आगरा में पांच, जौनपुर में दो, अलीगढ़ में एक, रायबरेली में एक, अयोध्या में दो, महाराजगंज में एक, अंबेडकरनगर में एक और हमीरपुर का एक व्यक्ति शामिल है। अब तक सर्वाधिक 33 लोग आगरा में दम तोड़ चुके हैं।

यूपी में जो 236 नए मरीज मिले उनमें जौनपुर में 43, आगरा में छह, मेरठ में चार, कानपुर में दो, नोएडा में पांच, लखनऊ में दो, सहारनपुर में आठ, गाजियाबाद में छह, फीरोजाबाद में चार, मुरादाबाद में दो, बस्ती में एक, अलीगढ़ में पांच, रामपुर में छह, हापुड़ में दो, गाजीपुर में 14, सिद्धार्थनगर में 12, बहराइच में दो, बिजनौर में तीन, प्रयागराज में छह, रायबरेली में तीन, मथुरा में एक, प्रतापगढ़ में दो, अयोध्या में छह, संतकबीरनगर में छह, लखीमपुर में सात, अमरोहा में चार, गोंडा में तीन, मुजफ्फरनगर में चार, सीतापुर में पांच, पीलीभीत में तीन, बदायूं में 17, बलरामपुर में दो, फतेहपुर में चार, महाराजगंज में एक, बरेली में चार, श्रावस्ती में एक, इटावा में आठ, मैनपुरी में एक, हरदोई में एक, औरैय्या में दो, उन्नाव में छह, हाथरस में एक, चित्रकूट में एक, बलिया में एक, भदोही में तीन और शाहजहांपुर में एक मरीज पाया गया है। 2327 संदिग्ध रोगियों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।

यूपी में दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी श्रमिक व अन्य लोगों में से अब तक 658982 की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसमें से लक्षण के आधार पर 48654 प्रवासी लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं। अब तक प्रदेश भर में कुल 214060 लोगों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं। इसमें से 207079 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यानी इनमें कोरोना नहीं पाया गया।

लैब से जांच रिपोर्ट मिलने में आई तेजी

यूपी में लैब से जांच रिपोर्ट तेजी से भेजी जा रही हैं। गुरुवार को 6704 नई जांच और पुरानी लंबित जांचें मिलाकर कुल 15647 लोगों की रिपोर्ट आई। बुधवार तक 191164 लोगों के नमूने जांचे गए थे लेकिन, गुरुवार को यह आंकड़ा 206811 पहुंच गया। इसमें से 199469 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 1827 की रिपोर्ट आना बाकी है। 598175 प्रवासी निगरानी में, 46,142 की हुई जांच यूपी में दूसरे राज्यों से आए श्रमिक और अन्य लोगों में से अब तक 5,98,175 लोगों को चिह्नित किया गया है और यह स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम की निगरानी में हैं। आशा वर्कर व ग्राम और मोहल्ला कमेटी भी इन पर नजर रखे हैं। इन चिह्नित लोगों में अब तक जिन 46142 लोगों की कोरोना के लक्षण या किसी पाजिटिव के संपर्क में आने के संदेह पर कोरोना वायरस की जांच की गई उनमें से 1230 की रिपोर्ट पाजिटिव रही।

chat bot
आपका साथी