मॉर्निग रेड में पकड़े गए कटिया लगाकर सोने वाले उपभोक्ता

लखनऊ जेएनएन। अपट्रॉन खंड के अंतर्गत आने वाले अंबरगंज झरियन तालाब वजीर बाग यासीनगंज जैसे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 01:46 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 01:46 AM (IST)
मॉर्निग रेड में पकड़े गए कटिया लगाकर सोने वाले उपभोक्ता
मॉर्निग रेड में पकड़े गए कटिया लगाकर सोने वाले उपभोक्ता

लखनऊ, जेएनएन। अपट्रॉन खंड के अंतर्गत आने वाले अंबरगंज, झरियन तालाब, वजीर बाग, यासीनगंज जैसे मुहल्लों में लाइन लॉस कम करने के लिए अभियंताओं की टीम ने मॉर्निग रेड डाली। इस दौरान वह उपभोक्ता रंगे हाथ पकड़े गए, जो देर रात कटिया लगाकर चैन की नींद सो रहे थे। टीम ने एक दर्जन घरों में कटिया लगी पाई। शहाबुद्दीन नाम के एक उपभोक्ता ऐसे मिले, जिनके यहां कनेक्शन ही नहीं था। साथ ही वे सीधे कटिया लगाकर करीब तीन किलोवॉट की चोरी कर रहे थे। वहीं जीपआरए उपकेंद्र में भी रेड के दौरान ग्रामीण बिजली चोरी करते हुए पाए गए।

अधीक्षण अभियंता राजा राम प्रसाद के निर्देश में व अधिशासी अभियंता अनूप सक्सेना के नेतृत्व में टीम बनाकर छापे मारे गए। नूरबाड़ी के उपखंड अधिकारी एतबार अहमद सिद्दीकी और अवर अभियंता प्रताप कुमार ने अंबरगंज, झरियन तालाब, वजीर बाग और यासीनगंज में बिजली जांच को लेकर कार्रवाई की। छापे के दौरान जहीर, अफरीन रजा, शब्बीर, असलम अली, रजदा बानो, साबिर अली, शिव कुमार, शबाना बानो, नसरीन बानो, नसरुद्दीन के यहां बिजली चोरी मिली। अधिशासी अभियंता अनूप के मुताबिक सभी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, 19 उपभोक्ताओं के कनेक्शन बकाए पर काटे गए।

जीपीआरए उपकेंद्र से पोषित ग्राम रजौली में अधिशासी अभियंता एचपी मिश्रा के निर्देश पर रेड डाली गई। इस दौरान 108 बिजली कनेक्शन चेक किए गए। उपखंड अधिकारी शैलेंद्र कुमार धूसिया, अवर अभियंता इंट्रीगर्ल ने टीम के साथ छापा मारा। इस दौरान दो मीटरों में स्टोर रीडिग पाई गई। इन मीटरों में बीस हजार यूनिट स्टोर पाई गई। जांच के दौरान बीस बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए। तीन उपभोक्ता ऐसे थे जिनके खराब मीटर बदले गए।

chat bot
आपका साथी