CM योगी आदित्यनाथ ने बदरीनाथ धाम में की विशेष पूजा, चमोली में पर्यटक आवास का भूमि पूजन

CM Yogi Adityanath in Badrinath Dham मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह केदारनाथ से बदरीनाथ धाम पहुंचे। उनके साथ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रायत भी थे। दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने बदरीनाथ धाम में प्रवेश कर विशेष पूजा-अर्चना की।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 01:21 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 02:46 PM (IST)
CM योगी आदित्यनाथ ने बदरीनाथ धाम में की विशेष पूजा, चमोली में पर्यटक आवास का भूमि पूजन
बदरीनाथ धाम में पूजन करने के साथ चमोली में उप्र पर्यटक आवास गृह के शिलान्यास-भूमि पूजन का कार्यक्रम था

लखनऊ, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उत्तराखंड में बदरीनाथ धाम में विशेष पूजा की। उत्तराखंड में बर्फ पड़ने के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा एक दिन बढ़ गया। धर्मनगरी अयोध्या में 'दिव्य दीपोत्सव' का विश्व कीर्तिमान रचने के बाद देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर लोकमंगल की कामना की। 

रविवार को केदारधाम में पूजन के बाद उनका सोमवार को बदरीनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने के साथ चमोली में उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह के शिलान्यास तथा भूमि पूजन का कार्यक्रम था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह केदारनाथ से बदरीनाथ धाम पहुंचे। उनके साथ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत  भी थे। दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने बदरीनाथ धाम में प्रवेश कर विशेष पूजा-अर्चना की।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बदरीनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने के साथ चमोली जिले में उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास के साथ ही भूमिपूजन किया। वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भी थे। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को केदारनाथ धाम में बाबा का दर्शन किया था। 

भगवान बदरीनाथ के दर्शन-पूजन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पवित्र धाम भारत की सनातन आस्था का केंद्र है। देश-विदेश से लाखों भक्त यहां आते हैं, उनकी सुविधा के लिए यूपी सरकार पर्यटक आवास गृह का निर्माण करवा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सहयोग से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच वर्षों से लंबित अनेक विवादों का सुखद समाधान हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार हरिद्वार कुंभ से पहले हरिद्वार में निर्माणाधीन 'भागीरथी अतिथि गृह' श्रद्धालुओं को अर्पित कर देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में पर्यटन और श्रद्घा को सम्मान देने के लिए और पर्यटन की संभावनों को विकसित करने के लिए उत्तराखंड सरकार के प्रयासों की सराहना भी की। इस विशेष अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और धर्मार्थ कार्य विभाग के मंत्री नीलकंठ तिवारी की भी उपस्थिति रही।

योगीराज सुन्दरनाथ जी की गुफा का हो जीर्णोद्धार: बदरीनाथ धाम में आवास गृह के शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाथ पंथ के सिद्ध योगी सुन्दरनाथ जी की तपोस्थली गुफा के जीर्णोद्धार के लिए उत्तराखंड सरकार से अपील की। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड अनेक सिद्ध संतों की तपोभूमि रही है। योगीराज सुन्दरनाथ जी ऐसे ही सिद्ध योगी रहे हैं।

बदरीनाथ जी के मन्दिर में जगद्गुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा के बगल उनका बड़ा सा चित्र भी लगा है। समीप ही उनकी साधना स्थली गुफा भी है, उत्तराखंड सरकार को इसका जीर्णोद्धार कराना चाहिए। सीएम योगी आदित्यनाथ करीब 12 वर्ष बाद बाबा केदारनाथ का दर्शन करने उत्तराखंड पहुंचे थे। जब बाबा का बुलावा आया तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने न ठंड की परवाह की, न ही बर्फबारी की।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से चमोली के तहसील जोशीमठ में में बदरीनाथ धाम में एक एकड़ भूमि पर 40 कमरों के पर्यटक आवास गृह का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी लागत करीब 11 करोड़ है। इसमें 40 कमरों के साथ रेस्टोरेंट, कॉन्फ्रेंस हाल, डारमेट्री और पार्किंग की सुविधा होगी। इस भवन का निर्माण गढ़वाल (उत्तराखंड) शैली के आर्किटेक्चर और ग्रीन बिल्डिंग के रूप में कराया जा रहा है। यह करीब दो साल में बनकर तैयार होगा। इसमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के साथ अन्य राज्यों और विदेशों से आने वाले पर्यटक ठहर सकेंगे। 

chat bot
आपका साथी