Weather: लखनऊ पर सोमवार को बादलों का साया, प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के आसार Lucknow News

लखनऊ में सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे जबकि प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के आसार हैं।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 22 Dec 2019 08:06 PM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 08:28 AM (IST)
Weather: लखनऊ पर सोमवार को बादलों का साया, प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के आसार Lucknow News
Weather: लखनऊ पर सोमवार को बादलों का साया, प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के आसार Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में ठंड का प्रकोप जल्द ही और बढ़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रविवार को हवा का रुख बदल गया है। इसके चलते शहर में सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे, जबकि प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के आसार हैं। 

शहर में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा। नौ बजे के करीब धूप निकली। ऐसे में तापमान में सुधार हुआ। राजधानी का अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जोकि सामान्य है। वहीं, न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। इससे पहले शनिवार को अधिकतम तापमान 20.3 और न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री दर्ज किया गया था।

अब दक्षिण-पूर्वी हवा

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, अभी तक राज्य में उत्तर-पश्चिमी हवा चल रही थी लेकिन रविवार को हवा का रुख बदल गया। अब दक्षिण-पूर्वी हवा ने आमद दर्ज करा दी है। उधर, जम्मू-कश्मीर के पास पश्चिमी विक्षोभ बन गया है। लिहाजा, राजधानी में जहां आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं, प्रदेश के अन्य इलाकों में सोमवार व मंगलवार को बूंदाबांदी हो सकती है।

एक्यूआइ घटा, प्रदूषण बरकरार

ठंड के साथ-साथ हवा में प्रदूषण बरकरार है। रविवार को राजधानी में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआइ)  349 रहा। वहीं, शनिवार को यह 362 रिकॉर्ड किया गया था। हालांकि, मामूली सुधार से प्रदूषण से राहत नहीं मिली। वहीं, पटना का एक्यूआइ 447 रहा। 

chat bot
आपका साथी