यात्रियों की डिमांड पर रेलवे प्रशासन चलाएगा क्लोन ट्रेन, कल से शुरू होगा आरक्षण; संचालन 21 से

ऐशबाग लखरऊ जंक्शन व चारबाग में ट्रेनों का ठहराव होगा। सभी ट्रेनों में ऑनलाइन व काउंटर से बुकिंग शुरू।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 05:53 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 06:02 AM (IST)
यात्रियों की डिमांड पर रेलवे प्रशासन चलाएगा क्लोन ट्रेन, कल से शुरू होगा आरक्षण; संचालन 21 से
यात्रियों की डिमांड पर रेलवे प्रशासन चलाएगा क्लोन ट्रेन, कल से शुरू होगा आरक्षण; संचालन 21 से

लखनऊ, जेएनएन। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की डिमांड पर ट्रेनों का ग्राफ बढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया है। 21 सितंबर से क्लोन ट्रेनें चलाई जाएंगी, इसके लिए 19 सितंबर से आरक्षण ऑफलाइन व ऑनलाइन शुरू कर दिया जाएगा। आगामी त्योहारों को देखते हुए यह निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा किया गया है। रेलवे बोर्ड देश भर में दस जोड़ी ट्रेनों की शुरूआत करेगा। इनमें पांच ट्रेनें लखनऊ के रास्ते गुजरेंगी।

पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे दोनों मिलकर ट्रेनों का संचालन करेंगे। ये ट्रेनें लखनऊ के ऐशबाग, चारबाग व लखनऊ जंक्शन पर तय सयम सारिणी से ठहराव होगा। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी बताते है कि पूर्व के संचालित ट्रेनों के विकल्प के रूप में क्लोन ट्रेनें संचालित की जा रही है। इन ट्रेनों से लंबी दूरी के यात्रियों का सफर आसान होगा। ट्रेनों की समय सारणी समेत पूरा ब्योरा रेलवे के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

ये ट्रेनें लखनऊ के रास्ते गुजरेंगी ट्रेन नंबर 02563/64 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा वाया ऐशबाग, रोजाना ट्रेन नंबर 02569/70 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा वाया ऐशबाग, रोजाना ट्रेन नंबर 02573/74 मुजफ्फरपुर-दिल्ली-मुजफ्फरपुर वाया लखनऊ जंक्शन, साप्ताहिक ट्रेन नंबर 04651/52 जयनगर-अमृतसर-जयनगर वाया लखनऊ जंक्शन, सप्ताह में तीन दिन चलेगी ट्रेन नंबर 09465/66 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद वायालखनऊ जंक्शन, साप्ताहिक 

chat bot
आपका साथी