ऋण दिलाने में लखनऊ नगर निगम प्रदेश में दूसरे नंबर पर, मंत्री ने अधिकारियों को किया सम्मानित

लखनऊ पीएम स्वनिधि योजना में नगर निगम के अधिकारी सम्मानित। 27 अक्टूबर तक पटरी दुकानदारों को ऋण वितरण श्रेणी में प्रदेश में दूसरे स्थान पर आने पंजीकरण में तीसरे स्थान एवं प्रमाण पत्र वितरण मे चौथे स्थान पर आने पर सम्मानित किया गया।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 10:11 PM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 10:11 PM (IST)
ऋण दिलाने में लखनऊ नगर निगम प्रदेश में दूसरे नंबर पर, मंत्री ने अधिकारियों को किया सम्मानित
लखनऊ : पीएम स्वनिधि योजना में नगर निगम के अधिकारी सम्मानित।

लखनऊ, जेएनएन। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पी.एम. स्वनिधि) योजना में बेहतर काम करने पर नगर निगम के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। नगरीय निकाय निदेशालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन 'गोपाल' ने सम्मानित किया।

नगर निगम को यह सम्मान 27 अक्टूबर तक पटरी दुकानदारों को ऋण वितरण श्रेणी में प्रदेश में दूसरे स्थान पर आने, पंजीकरण में तीसरे स्थान एवं प्रमाण पत्र वितरण मे चौथे स्थान पर आने पर सम्मानित किया गया। सम्मान को नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने लिया।

योजना लागू होने पर 41476 पटरी दुकानदारों को पोर्टल पर पंजीकरण किया गया। नगर निगम ने 55 टीमें गठित कर उन्हें लैपटाप व अन्य सहायक संसाधन प्रदान करते हुए कार्यालय में कैंप लगाने के साथ ही बाजारों में जाकर उनकी पंजीकरण कराया गया था। 15427 को ऋण भी दिलाया गया।

नगर आयुक्त ने बताया कि कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण पटरी दुकानदारों की आजीविका पर बुरा प्रभाव पड़ा था। इसमे खोमचे वाले, ठेले वाले, रेहड़ी पटरी दुकानदार सब्जियां, फल, तैयार स्ट्रीट फूड, चाय, पकोड़े, ब्रेड, वस्त्र, जूते-चप्पल, शिल्प से बने सामान, किताबे और लेखन सामग्री व अन्य नाई की दुकान, मोची, पान की दुकान, लॉन्ड्री इत्यादि सेवाएं देने वाले शामिल थे, जो काफी कम पूंजी से अपना व्यवसाय करते है लेकिन पूंजी खत्म होने से वह परेशान थे। पीएम.स्वनिधि योजना पटरी दुकानदारों पथ विक्रेताओं की समस्याओं को दूर करने अत्यंत सहायक सिद्ध हुई। योजना में ऐेसे पटरी दुकानदारों को शामिल किया था,जो 24 मार्च, को एवं इससे पूर्व शहरी क्षेत्रों में दुकान लगा रहे थे।

chat bot
आपका साथी