Weather change in UP: प्रदेश में कुछ स्थानों पर अगले दो द‍िन आंधी-बार‍िश की संभावना

बुधवार को चली आंधी से कई जगहों पर पेड़ और ब‍िजली के पोल उखड़ गए। इसमें कई लोग घायल भी हुए।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 09:43 PM (IST) Updated:Thu, 14 May 2020 07:00 AM (IST)
Weather change in UP: प्रदेश में कुछ स्थानों पर अगले दो द‍िन आंधी-बार‍िश की संभावना
Weather change in UP: प्रदेश में कुछ स्थानों पर अगले दो द‍िन आंधी-बार‍िश की संभावना

लखनऊ, जेएनएन। प्रदेश में अगले दो दिन आंधी-पानी आने की संभावना बनी हुई है। बीते दो-तीन दिन से अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी व बौछारें पड़ रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में आंधी-पानी का सिलसिला जारी है, लेकिन दो दिन के बाद मौसम साफ हो जाएगा और तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी ।

बुधवार को सुबह से तेज धूप थी, लेकिन दोपहर बाद अचानक बादल आए और तेज हवा चलने लगी। कुछ ही देर में बूंदाबांदी भी शुरू हो गई । हालांकि आंधी की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में मौसम की उठापटक जारी है। दो दिन और अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बारिश की संभावना रहेगी। राजधानी में भी गुरुवार को बादलों की आवाजाही रहेगी। बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री कम 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।   

आंधी से भारी नुकसान 

घरों पर गिरे पेड़, छतें व दीवारें गिरी, दो जख्मी  संसू, गोसाईगंज  बुधवार की शाम आई तेज आंधी से गोसाईगंज की गांवसभा भौरा खुर्द में भारी नुकसान हुआ। छप्पर व पेड़ गिरने से दो युवकों सहित तीन मवेशी जख्मी हो गए। कई घरों की चद्दरें उड़ गई और छतें गिर गई।  गोसाईगंज के भैराखुर्द गांव के मजरा ईश्वरी खेड़ा में मड़हा गिरने से विजय पाल का पेर टूट गया जबकि दरवाजे पर लगा नीम का पेड़ गिरने से दिनेश गौतम के सीने में चोट आई। 108 एम्बुलेंस से दोनों ग्रामीणों को सीएचसी गोसाईगंज ले जाया गया। आंधी में पेड़ गिरने से उमेश की छत गिर गई। संतोष नरायण पटेल की दीवार ढह गई। मनीष गौतम की छत में दरार आ गई। मारुत कुमार, फूलचंद, संतोष नरायण, शिवनरायन, आशाराम, सहित कई घरों की चद्दरें उड़ गईं। सतईखेड़ा, भावाखेड़ा, भौरा कला तथा भौरा खुर्द में भी नुकसान हुआ कई घरों की चारा मसीन टूट गईं। खंभे भी टूट गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फोन पर तहसील प्रशासन को दी है। देर शाम गांव में बफरातफरी का माहौल था ग्रामीण घरों व छप्परों पर गिरे पेड़ हटाने में जुटे थे। खंभे टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। 

chat bot
आपका साथी