लोकसभा चुनाव से पहले 157 करोड़ की नकदी, अवैध शराब व अन्य सामग्री जब्त; आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन शुरू

लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता को लेकर बरती जाने वाली सख्ती के परिणाम दिखाई देने लगे हैं। इस क्रम में अब तक 157.33 करोड़ की नकदी अवैध शराब व ड्रग्स जब्त की गई है। वहीं सार्वजनिक और निजी स्थानों से कुल 2086614 प्रचार-प्रसार सामग्री को हटाया गया है। भाषण एवं अन्य मामलों को लेकर चार एफआईआर दर्ज की गई हैं।

By Anand Mishra Edited By: Shivam Yadav Publish:Wed, 20 Mar 2024 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2024 11:16 PM (IST)
लोकसभा चुनाव से पहले 157 करोड़ की नकदी, अवैध शराब व अन्य सामग्री जब्त; आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन शुरू
157 करोड़ की नकदी, अवैध शराब व अन्य सामग्री जब्त।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता को लेकर बरती जाने वाली सख्ती के परिणाम दिखाई देने लगे हैं। इस क्रम में अब तक 157.33 करोड़ की नकदी, अवैध शराब व ड्रग्स जब्त की गई है। वहीं, सार्वजनिक और निजी स्थानों से कुल 20,86,614 प्रचार-प्रसार सामग्री को हटाया गया है। भाषण एवं अन्य मामलों को लेकर चार एफआईआर दर्ज की गई हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पुलिस, आयकर, आबकारी व अन्य विभागों द्वारा आदर्श आचार संहिता का प्रभावी तरीके से अनुपालन किया जा रहा है। सघन जांच के लिए 508 अंतरराज्यीय और 1653 अंतरजनपदीय नाके संचालित हैं। 

पुलिस विभाग द्वारा 19 मार्च तक 2,23,902 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए हैं। 271 लाइसेंस भी जब्त किए गए और 3,391 लाइसेंस निरस्त किए गए। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 3,68,471 लोगों को पाबंद किया गया। पुलिस विभाग द्वारा 748 शस्त्र, 767 कारतूस, चार किग्रा विस्फोटक व 62 बम बरामद किए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि इसी अवधि के दौरान विभिन्न एजेंसियों द्वारा 131.48 करोड़ रुपये कैश जब्त किया गया है। 13 करोड़ रुपये की कीमत की ड्रग्स पकड़ी गई है। मीरजापुर के मनिहारन विधानसभा से 49.07 लाख रुपये की कीमत की 8410 लीटर शराब पकड़ी गई। मैनपुरी की भोगांव विधानसभा से 79.50 लाख रुपये की ड्रग्स पकड़ी गई है।

chat bot
आपका साथी