लखनऊ के छावनी परिषद कोविड अस्पताल में गुरुवार से शुरू होगी भर्ती, मिला ऑक्सीजन प्लांट

छावनी परिषद का कोविड केअर अस्पताल में मरीजो की भर्ती गुरुवार से शुरू हो जाएगी। पीपीपी मॉडल के तहत परिषद ने 40 बेड का एल-1 श्रेणी का यह आइसोलेशन सेंटर तोपखाना बाजार स्थित आरए बाजार इंटर कॉलेज में तैयार किया है।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 02:48 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 10:15 PM (IST)
लखनऊ के छावनी परिषद कोविड अस्पताल में गुरुवार से शुरू होगी भर्ती, मिला ऑक्सीजन प्लांट
छावनी परिषद कोविड अस्पताल में बुधवार से शुरू होगी फीवर क्लिनिक व टेलीमेडिसिन।

लखनऊ, जेएनएन। छावनी परिषद का कोविड केअर अस्पताल में मरीजो की भर्ती गुरुवार से शुरू हो जाएगी। पीपीपी मॉडल के तहत परिषद ने 40 बेड का एल-1 श्रेणी का यह आइसोलेशन सेंटर तोपखाना बाजार स्थित आरए बाजार इंटर कॉलेज में तैयार किया है। यहां बुधवार से फीवर क्लिनिक ओपीडी और टेलीमेडिसिन की सुविधा भी शुरू हो जाएगी। फीवर क्लिनिक ओपीडी में कोविड संक्रमित मरीज भी आकर कोई समस्या होने पर अपना इलाज करा सकेंगे।  

इस अस्पताल को रक्षा मंत्रालय के आदेश पर पीपीपी मॉडल के तहत तैयार किया गया है। जिसमें 40 बेड होंगे। इन 40 बेड में से 22 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए 17 लाख रुपए की लागत से एक मिनी ऑक्सीजन प्लांट यहां लगा दिया गया है। पीपीपी मॉडल पर अस्पताल होने के बावजूद यहां छावनी परिषद का नियंत्रण रहेगा। उपचार में होने वाला खर्च सीजीएचएस की दर से ही लिया जाएगा। मंगलवार को इस अस्पताल में बेड की उपलब्धता भी करा दी गई। इस अस्पताल में जहां 24 घंटे डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता रहेगीं वही कोविड मरीजो के लिए दवाओं की भी होम डिलीवरी रहेगी। कोरोना मेडिकल किट जन औषधि केंद्र से कम दर पर वितरित की जाएगी। यहां आरटीपीसीआर की जांच अस्पताल और घर पर कराने की भी तैयारी है। परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि इसके लिए लोहिया संस्थान को पत्र लिखा गया है।।उनकी मंजूरी मिलने पर हम सैंपल कलेक्शन कर सकेंगे। हम इस अस्पताल की क्षमता 100 बेड तक करने का प्रयास कर रहे हैं।

भर्ती के लिए यहां करना होगा संपर्क: अस्पताल में भर्ती होने के लिए कोरोना संक्रमित रोगियों को 7311177795 और 7311177796 पर सम्पर्क करना होगा। इस नम्बर पर ही जांचों और दवा की होम डिलीवरी के लिए संपर्क किया जा सकेगा। यदि किसी मरीज का ऑक्सीजन लेवल 94 से कम हुआ तो टेलीमेडिसिन के जरिये 9125053566 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी