विधान परिषद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की कार्यवाही में आज शून्यकाल के दौरान विभिन्न दलों की ओर से काय

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 03:47 PM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 03:47 PM (IST)
विधान परिषद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की कार्यवाही में आज शून्यकाल के दौरान विभिन्न दलों की ओर से कार्यस्थगन की नौ सूचनाओं के बाद सभापति ने विधानपरिषद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। सदन में आज राजकीय मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर गरमागरम बहस हुई। प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठा कि आखिर सरकार कब तक राजकीय मेडिकल कॉलेजों में स्थायी शिक्षकों की नियुक्तियां कर देगी लेकिन सरकार सिर्फ यही भरोसा दिलाती रही कि जल्दी नियुक्तियां हो जाएंगी। सरकार के जवाब से सदस्य असंतुष्ट रहे और हंगामा किया। प्रश्नकाल के दौरान नेता सदन अहमद हसन ने तेरह जिलों में ट्रॉमा सेंटर बनाए जाने की जानकारी सदन को दी।

chat bot
आपका साथी