हाईप्रोफाइल ड्रामाः सपा के राष्ट्रीय सचिव की धड़कनें बढ़तीं गई

अपने वाहन के कभी आगे, कभी पीछे, कभी समानांतर चल रहे एक जाइलो वाहन और उसमें बैठे राइफलधारी को देख सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय की धड़कनें बढ़ गईं, उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना मऊ पुलिस अधीक्षक को दी। फिर क्या था, पूरे जिले की सीमाएं सील कर

By Nawal MishraEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 09:28 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 09:32 PM (IST)
हाईप्रोफाइल ड्रामाः सपा के राष्ट्रीय सचिव की धड़कनें बढ़तीं गई

लखनऊ। अपने वाहन के कभी आगे, कभी पीछे, कभी समानांतर चल रहे एक जाइलो वाहन और उसमें बैठे राइफलधारी को देख सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय की धड़कनें बढ़ गईं, उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना मऊ पुलिस अधीक्षक को दी। फिर क्या था, पूरे जिले की सीमाएं सील कर दी गईं। हाई अलर्ट कर दिया गया। नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। अंतत: हलधरपुर पुलिस सड़क अवरुद्ध कर उक्त संदिग्ध जाइलो को रोकने में कामयाब रही। तत्काल वाहन और उसमें सवार युवकों, उनकी राइफल व मोबाइल को कब्जे में लेकर उन्हें थाने लाया गया। गहन जांच-पड़ताल व पूछताछ शुरू हो गई। इसी के साथ ही पूरे जिले में तरह-तरह की अफवाहें भी उडऩे लगीं। राइफल की किस्म को लेकर काफी चर्चाएं थीं, मगर शाम तक चले इस हाईटेंशन व हाईप्रोफाइल ड्रामा में कुछ भी हासिल न हुआ। सारा मामला टांय-टांय फिस्स होता नजर आया। बावजूद इसके पूरे मामले में कहीं कोई बिंदु संदिग्ध न रह जाय, इस बात से निश्चिंत होने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पूरे प्रकरण के गहन जांच की कमान क्षेत्राधिकारी मधुबन को सौंप दी है। जांच की प्रक्रिया अभी जारी है। पूछताछ और पड़ताल शुरू में युवक एक पूर्व विधायक के परिवार के थे। वाहन एक चिकित्सक का। राइफल उन युवकों की लाइसेंसी थी, असलहे भी निर्धारित मात्रा में ही थे और गाड़ी की स्पीड भी सामान्य थी। बहरहाल पुलिस अधीक्षक ने सभी आशंकाओं को निर्मूल करने के लिए मामले की गहन पड़ताल का जिम्मा सीओ मधुबन को सौंप दिया है।

chat bot
आपका साथी