आदर्श की घातक गेंदबाजी भी नहीं जिता सकी प्रोमोशन ग्रुप को

बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को आस्का की टीम को नौ विकेट से हराया, विशाल ने 36 रन बनाए। आदर्श कश्यप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 09:46 AM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 09:46 AM (IST)
आदर्श की घातक गेंदबाजी भी नहीं जिता सकी प्रोमोशन ग्रुप को
आदर्श की घातक गेंदबाजी भी नहीं जिता सकी प्रोमोशन ग्रुप को

लखनऊ, (जेएनएन)। बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को आदर्श कश्यप (पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के बावजूद खराब बल्लेबाजी की वजह से क्रिकेट प्रोमोशन ग्र्रुप को हार का सामना करना पड़ा। आस्का की टीम ने उसे लीग मैच में नौ रन से हराकर पूरे अंक हासिल किए।

डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम में खेले गए मैच में आस्का के कप्तान संदीप पांडेय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आस्का ने 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 133 रन बनाए। टीम के लिए सुनील भारद्वाज ने 26 व विशाल राज यादव ने तेजी से 36 रन बनाए। विशाल ने अपनी पारी के दौरान 39 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके व तीन छक्के लगाए। वहीं दीपेश कुमार ने 21 रन की उपयोगी पारी खेली। क्रिकेट प्रोमोशन ग्र्रुप टीम के आदर्श कश्यप की घातक गेंदबाजी के सामने आस्का के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। आदर्श ने आठ ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट झटके।

वहीं आफताब को भी दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट प्रोमोशन ग्र्रुप की टीम 37.1 ओवर में 124 रन बनाकर आउट हो गई। किशान तिवारी (24), गौरव यादव (22) व राहुल यादव (21) के अलावा कोई क्रीज पर टिक नहीं सका। मनीष धाकड़ ने तीन, संदीप पांडेय और मोहसीन सिद्दिकी ने क्रमश: दो-दो विकेट झटके।

chat bot
आपका साथी