अलर्ट रेलवे : भूकंप से ठहरी राजधानी-सियालदह एक्सप्रेस, अफरातफरी

भूकंप के चलते रेलवे भी अलर्ट हो गया है। आज भूकंप का झटका लगते ही मुरादाबाद कंट्रोल रूम ने स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों को जहां का तहां खड़ा करा दिया। इससे राजधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस मुरादाबाद और सियालदह एक्सप्रेस बरेली जंक्शन पर रोक दी। भूकंप की तीव्रता कम थी।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 08:33 PM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2015 09:41 PM (IST)
अलर्ट रेलवे : भूकंप से ठहरी राजधानी-सियालदह एक्सप्रेस, अफरातफरी

लखनऊ। भूकंप के चलते रेलवे भी अलर्ट हो गया है। आज भूकंप का झटका लगते ही मुरादाबाद कंट्रोल रूम ने स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों को जहां का तहां खड़ा करा दिया। इससे राजधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस मुरादाबाद और सियालदह एक्सप्रेस बरेली जंक्शन पर रोक दी। भूकंप की तीव्रता कम थी। पांच-दस मिनट बाद दोबारा टे्रन चलाई गई। जम्मूतवी से हावड़ा जाने वाली 13152 सियालदह एक्सप्रेस आज दोपहर बरेली जंक्शन पर खड़ी थी। इसी दौरान अचानक भूकंप का झटका लगा, तो मुरादाबाद कंट्रोल रूम ने सभी स्टेशन मास्टर को गुजरने वाली ट्रेन रोकने के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम का फरमान सुनते ही बरेली जंक्शन से रवाना होने वाली सियालदह एक्सप्रेस को रोक दिया, तो वहीं मुरादाबाद जंक्शन पर नई दिल्ली से डिब्रुगढ़ जाने वाली राजधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रोक दी। ये दोनों प्रमुख ट्रेन पांच से दस मिनट तक खड़ी रहीं। इससे यात्रियों में भी दहशत फैल गई। दहशत में यात्री टे्रन से नहीं उतरे। भूकंप का झटका काफी हल्का था, इसलिए दोनों ट्रेन कुछ ही देर में रवाना कर दी गईं। इसके अलावा बाकी स्टेशनों पर भी ट्रेनों को रोका गया। भूकंप आने के लगभग डेढ़ घंटे बाद राजधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस बरेली जंक्शन पर पहुंची। दहशत में बैठे यात्री प्लेटफार्म पर नहीं उतरे।

पलटने से बची फैजाबाद एक्सप्रेस

शनिवार आधी रात को नई दिल्ली से फैजाबाद जाने वाली 14206 फैजाबाद एक्सप्रेस पलटने से बची। पटरी टूटी होने के कारण अन्य ट्रेनों को कॉशन देकर निकाला गया। रफ्तार से चनेहटी जंक्शन की मुख्य लाइन से गुजर रही फैजाबाद एक्सप्रेस में यात्रियों को अचानक जोर का झटका लगा। इससे बर्थ पर सो रहे यात्री नीचे गिर गए। ट्रेन का संतुलन बिगड़ा, तो चालक एपी सिंह ने तुरंत रफ्तार धीमी कर टूटी पटरी से रेल को गुजारकर मुरादाबाद कंट्रोल रूम को जानकारी दी। कंट्रोल रूम ने बरेली से लखनऊ-सीतापुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया। इंजीनियङ्क्षरग टीम ने टूटी पटरी पर कॉशन लगाकर दुरुस्त किया। इससे पद्मावत एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस आदि घंटेभर से अधिक स्टेशनों पर खड़ी रहीं। ट्रेनों को 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजारना शुरू किया गया। रविवार आधी रात तक रेल पटरी दुरुस्त नहीं हुई थी। इस कारण बरेली से जाने वाली ट्रेन को चनेहटी में मैमो के सहारे 30 किमी की रफ्तार से गुजारा जा रहा था।

chat bot
आपका साथी