एकेटीयू में छह से 15 जुलाई के बीच चलेंगी क्लासेज, 16 जुलाई से होगी परीक्षा

एकेटीयू के कुलपति ने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन सेशन से किया संबाेधित क्लासेज और परीक्षा के बारे में दी जानकारी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 14 May 2020 11:35 PM (IST) Updated:Fri, 15 May 2020 08:18 AM (IST)
एकेटीयू में छह से 15 जुलाई के बीच चलेंगी क्लासेज, 16 जुलाई से होगी परीक्षा
एकेटीयू में छह से 15 जुलाई के बीच चलेंगी क्लासेज, 16 जुलाई से होगी परीक्षा

लखनऊ, जेएनएन। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (एकेटीयू) के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने गुरुवार को ऑनलाइन सेशन के माध्यम से संबद्ध संस्थानों के स्टूडेंट्स को संबोधित किया।

प्रो. पाठक ने बताया कि छह जुलाई से संबद्ध संस्थानों के परिसरों में पढ़ाई होगी। ऐसे में शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखना होगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि अंतिम वर्ष के बीटेक, बीफार्मा, बीआर्क एवं अन्य पाठ्यक्रमों के स्टूडेंट्स की क्लास छह से 15 जुलाई के मध्य संचालित की जाएगी। इसी दौरान क्लास टेस्ट व प्रोजेक्ट आदि को पूरा करने का भी समय दिया जाएगा। जबकि 16 से 26 जुलाई के मध्य तीन पालियों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक पाली दो घंटे की होगी। प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के स्टूडेंट्स की क्लास 27, 28 और 29 जुलाई से प्रारंभ होगी, जो कि 21 अगस्त तक चलेगी। इनकी परीक्षाएं 22 अगस्त से 10 सितंबर के मध्य आयोजित की जाएंगी। विवि के प्रतिकुलपति प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि स्टूडेंट्स को ई-इंटर्नशिप की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।

दिव्यांगजनों के लिए हुआ वेबपोजियम

दिव्यांगजनों के लिए गुरुवार को एकेटीयू, डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय समेत देश भर के संस्थानों के साथ संयुक्त वेबपोजियम का आयोजन हुआ। जिसमें एकेटीयू कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसा उपकरण है, जिसके माध्यम से दिव्यांगजन के पुनर्वास के लिए तकनीक विकसित की जा सकती है। एकेटीयू ने दिव्यांगजन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कई उपकरण विकसित किए हैं, जिनकी टेस्टिंग डीएसएमएनआरयू द्वारा की जा रही है। यूनिवर्सल डिज़ाइन की अवधारणा को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से मूर्तरूप प्रदान करने के लिए एकेटीयू डीएसएमएनआरयू, एमजेपीआरयू, एनआईईपीवीडी और वीएमओयू के साथ मिलकर कार्य करने का इच्छुक है। डीएसएमएनआरयू एवं एनआईईपीवीडी द्वारा रिसर्च प्रॉब्लम के साथ डाटा शेयर किया जाता है तो एकेटीयू अपने सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब में दिव्यांगजनो के लिए उपकरण विकसित करने का कार्य करेगा। 

chat bot
आपका साथी