कार्रवाई सिर्फ अवैध बूचडख़ानों पर लाइसेंस वालों को डरने की जरूरत नहीं

चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सोमवार को स्पष्ट किया कि सरकार केवल अवैध बूचड़खानों पर ही कार्रवाई कर रही है। जिनके पास लाइसेंस है उन्हें डरने की जरूरत नहीं है।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 08:52 PM (IST)
कार्रवाई सिर्फ अवैध बूचडख़ानों पर लाइसेंस वालों को डरने की जरूरत नहीं
कार्रवाई सिर्फ अवैध बूचडख़ानों पर लाइसेंस वालों को डरने की जरूरत नहीं

लखनऊ (जेएनएन)। वैध बूचड़खानों के खिलाफ योगी आदित्यनाथ की सरकार कोई कार्रवाई करने नहीं जा रही है। उप्र सरकार के प्रवक्ता और चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सोमवार को यह स्पष्ट कर दिया कि सरकार केवल अवैध बूचड़खानों पर ही कार्रवाई कर रही है। जिनके पास लाइसेंस है उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। वैध बूचड़खानों को भी तय मानकों का पालन करना होगा।
सोमवार को सिद्धार्थनाथ सिंह ने लखनऊ में पत्रकारों से स्पष्ट कहा कि चिकन, मछली और अंडे की दुकानों को बंद करने का सरकार ने कोई निर्देश नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें। सिद्धार्थनाथ ने पिछली सपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सवाल खड़े किये कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर अवैध बूचड़खाने चल रहे थे तो अखिलेश यादव जवाब दें कि अब तक सभी बूचड़खानों का लाइसेंस क्यों नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में ही साफ कर दिया था कि सभी अवैध बूचड़खानों को पूरी कठोरता से बंद किया जाए और सभी यांत्रिक कत्लखानों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कारोबारियों को आश्वस्त किया जाएगा कि जो सही ढंग से काम कर रहे हैं और नियमों का पालन कर रहे उन्हें कोई दिक्कत नहीं आयेगी।
 

chat bot
आपका साथी