वाराणसी-लखनऊ रेल प्रखंड मानव रहित क्रासिंगों पर हादसे-दर-हादसे

वाराणसी-लखनऊ रेल प्रखंड स्थित जौनपुर जिले के जंघई जंक्शन के समीप सेमरी मानव रहित क्रासिंग पर कल हुए हादसे ने रेलवे के जिम्मेदार लोगों का ध्यान फिर ओर खींचा। दरअसल मानव रहित क्रासिंग पर हादसे दर हादसे का दौर जारी है।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2015 09:35 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2015 09:46 AM (IST)
वाराणसी-लखनऊ रेल प्रखंड मानव रहित क्रासिंगों पर हादसे-दर-हादसे

लखनऊ। वाराणसी-लखनऊ रेल प्रखंड स्थित जौनपुर जिले के जंघई जंक्शन के समीप सेमरी मानव रहित क्रासिंग पर कल हुए हादसे ने रेलवे के जिम्मेदार लोगों का ध्यान फिर ओर खींचा। दरअसल मानव रहित क्रासिंग पर हादसे दर हादसे का दौर जारी है। इस हादसे में इंटरसिटी की टक्कर से बोलेरो के परखचे उड़ गए। उसमें सवार युवती समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कारण काऊगार्ड टूटने से ट्रेन का ब्रेक लॉक जाम हो गया। किसी तरह उसे ठीक कर ५५ मिनट बाद घटनास्थल से ट्रेन को जंघई जंक्शन लाया गया। हालांकि, रेल प्रखंड पर यातायात लगभग सवा घंटे बाद सामान्य हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन-बोलेरो टक्कर के दौरान बम फटने जैसा धमाका हुआ। सुनते ही उनके होश उड़ गए। वहीं आस पास के गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

मानवरहित क्रासिंग हादसे दर हादसे

-१३ अगस्त २०११ : सुल्तानपुर मार्ग दो भाइयों की मौत

- वर्ष २०११ : बरसठी के परियत में ट्रेन-जीप टक्कर में तीन की मौत

- वर्ष २०१२ : फरिदहां हाल्ट पर बरातियों से भरी जीप की ट्रेन से टक्कर में चार की मौत

- १९ मई २०१४ : खलसहा में ट्रेन और इनोवा में टक्कर से राज्यमंत्री सतई राम यादव सहित तीन की मौत

- २३ जून २०१४ : मुंगराबादशाहपुर के गौरेयाडीह में दो वाहनों की टक्कर में दो की मौत

- ०३ जुलाई २०१४ : मुंगराबादशाहपुर के गौरेयाडीह में ही दो वाहनों की टक्कर में दो की मौत

- १४ जून २०१५ को जंघई जंक्शन के समीप सेमरी में ट्रेन बोलेरो की टक्कर में तीन की मौत

chat bot
आपका साथी