सड़कों पर कोहरे का कहर, एक की मौत, दर्जन घर घायल

कोहरे का कहर उत्तर प्रदेश की सड़कों पर दिखने लगा है। आज सुबह रामपुर में दबिश देने जा रही अमरोहा की पुलिस टीम की जीप कोहरे के कारण गन्ना लदे ट्रॉले से टकराई। जिससे एक की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Thu, 17 Dec 2015 11:48 AM (IST) Updated:Thu, 17 Dec 2015 11:50 AM (IST)
सड़कों पर कोहरे का कहर, एक की मौत, दर्जन घर घायल

लखनऊ। कोहरे का कहर उत्तर प्रदेश की सड़कों पर दिखने लगा है। आज सुबह रामपुर में दबिश देने जा रही अमरोहा की पुलिस टीम की जीप कोहरे के कारण गन्ना लदे ट्रॉले से टकराई। जिससे एक की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

अमरोहा के हसनपुर कोतवाली की टीम जीप से दबिश देने रामपुर जा रही थी। जीप कोहरे के कारण सड़क के किनारे खड़े गन्ना लदे ट्राला से टकरा गई। जिससे सिपाही सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दारोगा अरविन्द मालिक के साथ सिपाही संजीव मालिक व ललिता गंभीर रूप से घायल है। यह दुर्घटना अमरोहा के रजबपुर में अतरासि चौराहे पर हुई।

फर्रुखाबाद के नबाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सादिकपुर के सामने घने कोहरे में दिल्ली से आ रही एटा डिपो की रोडवेज बस व ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गयी। इस दुर्घटना में बस की गति काफी धीमी होने के कारण करीब एक दर्जन यात्री चोटिल हैं।

अमरोहा के गजरौला में आज तड़के बृजघाट के गंगा पुल के पास एक कार की ट्रैक्टर से टक्कर में डॉक्टर तथा उनके परिवार के चार सदस्य घायल हैं। मथुरा के मिलिट्री हास्पिटल में तैनात डॉक्टर अदनान मसूद अपने परिवार के साथ कार से मुरादाबाद जा रहे थे। अदनान मसूद पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे हैं।

chat bot
आपका साथी