बैंक कैशियर हत्याकांड के फरार आरोपित को STF ने दबोचा

पीजीआइ थाना क्षेत्र के बरौना में 14 सितंबर 2018 को हुई थी हत्या। आरोपित पर 15 हजार का घोषित था इनाम शूटरों ने मारी थी गोली।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 11:51 AM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 11:51 AM (IST)
बैंक कैशियर हत्याकांड के फरार आरोपित को STF ने दबोचा
बैंक कैशियर हत्याकांड के फरार आरोपित को STF ने दबोचा

लखनऊ, जेएनएन। पीजीआइ थाना क्षेत्र में बरौना के पास सेंवई रोड पर 14 सितंबर 2018 को हुई गोसाईगंज स्थित यूको बैंक के कैशियर राहुल सिंह (40) की हत्या के मामले में एसटीएफ ने फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित उन्नाव के विशनपुर, अजगैन निवासी सूरजपाल लोध के खिलाफ 15 हजार का इनाम घोषित था। 

एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह के मुताबिक वारदात के बाद से आरोपित फरार चल रहा था। पड़ताल में पता चला कि आरोपित माधव सेवा आश्रम के पास अपने मित्र से मिलने आने वाला है। इसके बाद आरोपित को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि 14 सितंबर 2018 को उसने अपने दोस्तों संग मिलकर नहर पटरी ग्राम बरौना के पास राहुल की हत्या कर दी थी। इस मामले में सूरजपाल के अलावा अन्य आरोपितों को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इनाम घोषित हो जाने के बाद से आरोपित छिपकर रह रहा था। सूरजपाल उन्नाव के अजगैन थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है, जिसके खिलाफ कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं। 

ये था मामला

मूलरूप से उन्नाव के धनकुआं निवासी अजयपाल सिंह के पुत्र राहुल रोजाना की तरह यूको बैंक से काम खत्म कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। राहुल एयरफोर्स से सेवानिवृत्त थे। 

chat bot
आपका साथी