JEECUP 2021: पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के पहले दिन 65.63 फीसद परीक्षार्थी शामिल, 15 सितंबर तक आएगा रिजल्ट

यूपी के राजकीय अनुदानित व निजी पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश के लिए मंगलवार से परीक्षा शुरू हो गई है। पहली बार 18 पाठ्यक्रम ग्रुपों की प्रवेश परीक्षा आनलाइन सीबीटी मोड में कराई जा रही है। पिछले साल कुछ ग्रुपों का आनलाइन व कुछ का आफलाइन इम्तिहान हुआ था।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 12:18 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 12:18 PM (IST)
JEECUP 2021: पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के पहले दिन 65.63 फीसद परीक्षार्थी शामिल, 15 सितंबर तक आएगा रिजल्ट
पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के पहले दिन 41 जिलों में 65.63 फीसद परीक्षार्थी हुए शामिल।

लखनऊ, [राज्य ब्यूरो]। प्रदेश के राजकीय, अनुदानित व निजी पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश के लिए मंगलवार से परीक्षा शुरू हो गई है। पहली बार 18 पाठ्यक्रम ग्रुपों की प्रवेश परीक्षा आनलाइन, सीबीटी मोड में कराई जा रही है। पिछले साल कुछ ग्रुपों का आनलाइन व कुछ का आफलाइन इम्तिहान हुआ था।

प्राविधिक शिक्षा विभाग के सचिव आलोक कुमार के निर्देशन में 41 जिलों में 133 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां तीन पालियों में परीक्षा चल रही है। इसके लिए 3,02,066 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को ग्रुप-ए में 67,307 परीक्षार्थियों में से 43,436 शामिल हुए, जबकि 23,871 गैरहाजिर रहे। शामिल होने वालों का प्रतिशत 65.63 रहा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए परीक्षाएं कराई जा रही हैं। कहीं से गड़बड़ी होने की सूचना नहीं है। 2021 की प्रवेश परीक्षा से संबंधित निर्देश परिषद की वेबसाइट व पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए परीक्षाएं चार सितंबर तक चलेगी। सफल होने वाले अभ्यर्थी डिप्लोमा व पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाएंगे। सचिव ने बताया कि परीक्षा खत्म होने के बाद तीन दिन में प्रश्न व उनके विकल्प गलत होने पर प्रत्यावेदन लिए जाएंगे। उसका समाधान करते हुए अंतिम परीक्षाफल व 15 सितंबर तक जारी करेंगे। सीट आवंटन के लिए काउंसिङ्क्षलग की प्रक्रिया 17 सितंबर से किया जाना प्रस्तावित है।

35 फीसद ने छोड़ी पालीटेक्निक की आनलाइन प्रवेश परीक्षा

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से मंगलवार से शुरू हुई पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने में केंद्र प्रभारियों को परेशानी रही। लखनऊ के 23 केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शुरू हुई परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की कतार लगी रही। परीक्षा छूटने के दौरान शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के कार्यवाहक सचिव राम रतन ने बताया कि पहले दिन सूबे में 67307 में मात्र 43436 परीक्षार्थी शामिल हुए। पहले दिन 65.53 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। पहले दिन की परीक्षा शांति से निपट गई। कहीं से भी कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं आई। लखनऊ में चार दिनों में 23 परीक्षा केंद्रों में ए-ग्रुप के 40976 और ई- ग्रुप के 17120 और बी से के-8 ग्रुप के 5891 अभ्यर्थी शामिल होंगे। हर केंद्र पर एक केंद्र पर्यवेक्षक और दो नोडल अधिकारी तैनात रहे। चार सितंबर तक होने वाली परीक्षा के लिए सूबे के 41 जिलों में 133 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी 150 सरकारी, 19 अनुदानित और 1202 निजी पालिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश होगा। 3,02066 अभ्यर्थियों ने 2,44972 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन किया है।

chat bot
आपका साथी