चित्रकूट का दीपदान मेला यानी आस्था का रेला, सुरक्षा में लगे 4000 जवान

लखनऊ। कड़ी सुरक्षा के बीच धर्मनगरी चित्रकूट में दीपदान मेला शुरू है। पंच दिन तक चलने वाले इस

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 12:26 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 12:26 PM (IST)
चित्रकूट का दीपदान मेला यानी आस्था का रेला, सुरक्षा में लगे 4000 जवान

लखनऊ। कड़ी सुरक्षा के बीच धर्मनगरी चित्रकूट में दीपदान मेला शुरू है। पंच दिन तक चलने वाले इस मेले में देशभर से श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। मेला क्षेत्र में उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के करीब चार हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। मेला स्थल को आठ जोन व 16 सेक्टर में बांटा गया है।

प्रतिवर्ष दीपावली मेले में लाखों श्रद्धालु मंदाकिनी में डुबकी लगाकर कामदगिरि परिक्रमा करने आते हैं। पांच दिनी मेले के पहले ही दिन श्रद्धालुओं की भीड़ रामघाट की ओर उमड़ने लगी। मंगलवार सुबह से हजारों श्रद्धालुओं ने विभिन्न मठ-मंदिरों में डेरा डाल लिया है जो दो दिन रह कर मंदाकिनी व कामदगिरि में दीपदान करेंगे। देर रात तक लोग ट्रेन और बसों से यहां पहुंचते रहे। जिला प्रशासन ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं की है। मंदाकिनी स्नान के दौरान रामघाट में खतरा दर्शाने को जंजीर लगाई गई है। वैसे नदी में जल पुलिस तैनात रहेगी, लेकिन गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए संकेतक से आगाह किया जायेगा। रामघाट, परिक्रमा मार्ग व पर्यटक बंगले के पास विभागों के पांडाल लगाए गए हैं। दीपावली मेले पर रामघाट व मंदाकिनी के दोनों तटों पर सुरक्षा के लिए मेटल डिटेक्टर के अलावा सात सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम से इन मार्गो पर आने-जाने वालों पर नजर रखी जाएगी।

chat bot
आपका साथी