पांचवें चरण में 244 प्रत्याशी

लखनऊ : पांचवें चरण की 15 सीटों के लिए बुधवार को नाम वापसी के अंतिम दिन 25 प्रत्याशियों द्व

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 12:40 AM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 12:40 AM (IST)
पांचवें चरण में 244 प्रत्याशी

लखनऊ : पांचवें चरण की 15 सीटों के लिए बुधवार को नाम वापसी के अंतिम दिन 25 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेने के बाद अब कुल 244 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि छठे चरण की 18 सीटों के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के तहत बुधवार को 110 प्रत्याशियों के नामांकन के बाद अब तक कुल 308 नामांकन हो चुके हैं। छठे चरण के नामांकन के लिए गुरुवार अंतिम दिन है।

छठे चरण के लिए जिन प्रमुख प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन किया उनमें कुशीनगर से बसपा के डा. संगम मिश्रा, देवरिया से काग्रेस के सभा कुमार, लालगंज से काग्रेस के बलिहारी, आजमगढ़ से काग्रेस के अरविंद, जौनपुर से सपा के पारस नाथ, भाजपा के कृष्ण प्रताप सिंह, मछलीशहर से भाजपा के डा.विजय सोनकर तथा गाजीपुर से काग्रेस के मो.मकसूद खान शामिल हैं।

विधान सभा उपचुनाव के लिए प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास तथा विश्वनाथगंज सीटों से किसी भी प्रत्याशी ने बुधवार को नामाकन वापस नहीं लिया। यहां से कुल 22 प्रत्याशी मैदान में हैं।

chat bot
आपका साथी