कुशीनगर में लगेगी अब 200 फीट ऊंची बुद्ध प्रतिमा

लखनऊ। कुशीनगर में मैत्रेय परियोजना के लिए सरकार की ओर से मैत्रेय ट्रस्ट को अब 250 से 300 एकड़ ज

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 10:01 PM (IST)
कुशीनगर में लगेगी अब 200 फीट ऊंची बुद्ध प्रतिमा

लखनऊ। कुशीनगर में मैत्रेय परियोजना के लिए सरकार की ओर से मैत्रेय ट्रस्ट को अब 250 से 300 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी जाएगी। पहले परियोजना के लिए 650 से 700 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की शर्त रखी गई थी। परियोजना के तहत लगायी जाने वाली गौतम बुद्ध की प्रतिमा की ऊंचाई भी 500 फीट के बजाय 200 फीट होगी।

कैबिनेट ने मैत्रेय परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए वर्ष 2003 में मैत्रेय ट्रस्ट और संस्कृति विभाग के बीच हुए अनुबंध (एमओयू) की शर्तों में संशोधन करने और अनुपूरक एमओयू करने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने यह भी निर्णय किया है कि परियोजना के तहत स्थापित की जाने वाली कांस्य की बुद्ध प्रतिमा के बजाय अब कास्य की इन्केस्ड प्रतिमा लगाई जाएगी जिसके अंदर बिल्डिंग के अनुरूप कंकरीट, सीमेंट आदि का प्रयोग करने की अनुमति प्रदान की गई है। मैत्रेय परियोजना के लिए जैसे-जैसे भूमि प्राप्त होती जाएगी, उसका हस्तातरण लीज डीड के माध्यम से ट्रस्ट को किया जाएगा। परियोजना के क्रियान्वयन व भविष्य में इसमें किसी प्रकार के संशोधन के बारे में सभी निर्णय लेने के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है।

chat bot
आपका साथी