UP Coronavirus Update: यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,967 नए रोगी मिले, 1,696 स्वस्थ

UP Coronavirus Update उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 1967 नए रोगी मिले और उसके मुकाबले 1696 मरीज ठीक हुए। पांच दिन बाद फिर से नए मरीजों के मुकाबले कम रोगी स्वस्थ हुए। ऐसे में रिकवरी रेट घटकर 94.37 फीसद हो गया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 07:52 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 08:28 PM (IST)
UP Coronavirus Update: यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,967 नए रोगी मिले, 1,696 स्वस्थ
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 1,967 नए रोगी मिले और उसके मुकाबले 1,696 मरीज ठीक हुए।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 1,967 नए रोगी मिले और उसके मुकाबले 1,696 मरीज ठीक हुए। पांच दिन बाद फिर से नए मरीजों के मुकाबले कम रोगी स्वस्थ हुए। ऐसे में रिकवरी रेट घटकर 94.37 फीसद हो गया है। 28 नवंबर से लगातार नए रोगी के मुकाबले ज्यादा मरीज ठीक हो रहे थे। प्रदेश में अब तक 5.49 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.18 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब एक्टिव केस 22,990 हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 31 और रोगियों की मौत हुई। अब तक 7,848 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। गुरुवार को 1.69 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और अब तक 1.97 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। 14.58 करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 22,990 मरीजों में से 10,846 रोगी होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 3.15 लाख रोगी होम आइसोलेशन यानी घर पर इलाज की सुविधा ले चुके हैं और इसमें से 3.04 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। यानी घर पर इलाज कराने वाले 96.56 फीसद रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।

सभी जिलों में बचाव के लिए एक्शन प्लान : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर रोकने के लिए सभी सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि वह ठंंड को देखते हुए कम से कम 100 दिनों का एक्शन प्लान तैयार करें। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सभी सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि वह टेस्टिंग व मेडिकल स्क्रीनिंग पर ज्यादा जोर दें।

वैक्सीन रखने की बढ़ाई जा रही क्षमता : उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगेंगे और फिर इन्हीं मे से स्वास्थ्य कर्मी चिन्हित किए जाएंगे जो आम लोगों को टीका लगाएंगे। अभी प्रदेश में 80 हजार लीटर वैक्सीन रखने की क्षमता है और अब 1.23 लाख लीटर वैक्सीन रखने की क्षमता बढ़ाई जा रही है। यानी कुल 2.03 लाख लीटर वैक्सीन रखने की क्षमता होगी। ऐसे में पहले चरण में चार करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी।

chat bot
आपका साथी