पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले पर बिजली का 30.75 लाख बकाया

-लापरवाही- -एक माल एवेन्यू स्थित बंगले का सालों से नहीं दिया गया बिजली बिल ठाकुरगंज, रेजीडेंसी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 01:00 AM (IST)
पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले पर बिजली का 30.75 लाख बकाया
पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले पर बिजली का 30.75 लाख बकाया

-लापरवाही-

-एक माल एवेन्यू स्थित बंगले का सालों से नहीं दिया गया बिजली बिल

ठाकुरगंज, रेजीडेंसी व चौक खंड में उपभोक्ताओं पर 118.64 करोड़ बकाया

जागरण संवाददाता, लखनऊ : आपका बिल बकाया हो तो तत्काल जमा कर दें अन्यथा बिजली काट दी जाएगी, लेकिन शायद यह जुमला बड़े बकाएदारों के कानों तक नहीं पहुंच रहा है। हालांकि इनके भवन आज भी रोशनी से जगमग हैं और लेसा की कार्रवाई नोटिस तक सीमित है। इन बड़े बकाएदारों में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री राम नरेश यादव के माल एवेन्यू स्थित बंगले पर 30.75 लाख रुपये बिजली बिल बकाया है।

लेसा एक बार फिर सभी खंडों के बड़े बकाएदारों की सूची तैयार करवाकर बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी कर रहा है। बकाएदारों की सूची में राजभवन व ठाकुरगंज खंड सबसे आगे हैं। इसके बाद ठाकुरगंज खंड के बर्फखाना निवासी उपभोक्ता अयोध्या प्रसाद हैं। इन पर 22.58 लाख रुपये बकाया है। हुसैनगंज खंड के मोहम्मद सलीम पर 12 लाख तो तकिया पीर के मोहम्मद ताजदार पर दस लाख का बिल बकाया है।

मुख्य अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि रेजीडेंसी खंड पर करीब दस बकाएदारों पर 37.74 लाख, चौक खंड पर 28.42 लाख और ठाकुरगंज खंड पर 52.48 लाख रुपये बकाया हैं। इसी तरह राजभवन खंड पर 75.9 लाख, हुसैनगंज खंड पर 57.96 लाख और अमीनाबाद खंड पर 18.24 लाख बकाया है।

ठाकुरगंज खंड के बकाएदार : अभियंताओं के मुताबिक कैंपवेल रोड निवासी सुभाष चंद्रा पर 4.63 लाख, कुलदीप सिंह पर 3.82 लाख, मोहम्मद सईद पर 3.13 लाख, मुन्नी देवी पर बकाया 2.89 लाख, वीएस निगम पर 2.18 लाख, सलाउद्दीन पर 2.16 लाख, अशरफ अली 1.65 लाख और रानी पर करीब 1.65 लाख बकाया है।

रेजीडेंसी खंड के बकाएदार : जमील अहमद अंसारी पर 5.31 लाख, मोहम्मद जुबैर पर 5.15 लाख, अजीज अहमद 4.38 लाख, अशोक कुमार 3.16 लाख, ननान पर 3.73 लाख, विजयनेश्वर शुक्ला 3.71 लाख, मोहम्मद फिरोज पर 3.31 लाख, अशोक कुमार पर 3.16 लाख, उर्मिला देवी पर करीब 2.88 लाख और राज नारायण दुबे पर 2.93 लाख है बकाया।

चौक खंड में बकाएदार : मोहम्मद कमील पर बकाया 4.26 लाख, अशोक कुमार गुप्ता 3.79 लाख, वशुल्ला हसन पर 3.25 लाख, मधु पर 3.10 लाख, मुमताज अली पर 2.91 लाख, बी निशान बेगम पर 2.57 लाख, धनी राम रस्तोगी पर 2.39 लाख, अरशद सिद्दीकी पर 2.12 लाख, माधुरी वाजपेयी पर 2.09 लाख और रमेश पर करीब 1.94 लाख रुपये बकाया है।

अमीनाबाद, हुसैनगंज व राजभवन के बकाएदार : फैजल, फरीद अख्तर, अरशद, गुलाम, सुंदर, असिफ, फरहान अहमद, प्रदीप कुमार, आलम, मीना खातून, कृष्ण कुमारी, राज घाई, उमेर, इंडस टावर, अमर प्रताप सिंह, मोहम्मद सलीम, एफआई अस्पताल, चिंतल हाउस, शुभम सिनेमा, इरशद आलम, अनीता देवी, विक्रम, टीएस मोटर, नरायण बिहारी माथुर, राज कपूर गुप्ता, राम नरेश यादव और अशद हुसैन खान।

कोट

बकाएदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। किसी को नहीं बख्शा जाएगा। हर खंड में संबंधित अभियंताओं को निर्देश दे दिए गए हैं।

-आशुतोष कुमार, मुख्य अभियंता, लेसा

chat bot
आपका साथी