राजधानी में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की संपत्तियों के लिए अब फ्री होल्ड दर 15 फीसद, पड़ेगा करोड़ों का बोझ

इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की भूमि फ्री होल्ड कराने के लिए एलडीए उपाध्यक्ष ने की घोषणा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Aug 2018 02:05 PM (IST) Updated:Fri, 10 Aug 2018 02:31 PM (IST)
राजधानी में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की संपत्तियों के लिए अब फ्री होल्ड दर 15 फीसद, पड़ेगा करोड़ों का बोझ
राजधानी में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की संपत्तियों के लिए अब फ्री होल्ड दर 15 फीसद, पड़ेगा करोड़ों का बोझ

लखनऊ(जागरण संवाददाता)। आजादी से पहले कौड़ियों के दाम में मिली जमीन को अपना करने के लिए करोड़ों खर्च करने होंगे। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की संपत्तियों के लिए फ्री होल्ड दर 15 फीसद तय कर दी गई है। इस बात की जानकारी एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है बस शासनादेश होना ही बाकी है। करीब सात हजार संपत्तियों के मालिकों पर इस नई दर का भारी बोझ पड़ेगा।

राजधानी में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कई अरब रुपये के साढ़े सात हजार भवन, भूखंड, दुकानों और कॉम्प्लेक्स को फ्री होल्ड करने को लेकर एलडीए ने कमर कस ली है। कुछ समय पहले प्राधिकरण की ओर से शासन को ये अभिमत दिया गया था कि जब वर्तमान में एलडीए में अपनी संपत्तियों का फ्री होल्ड 12 फीसद धनराशि लेकर कर रहा है तो आजादी से पहले औने-पौने लीज रेंट पर दी गई संपत्ति का 15 फीसद से कम पर फ्री होल्ड नहीं किया जाएगा। मिसाल के तौर पर अगर आजादी से पहले कोई पट्टा 100 रुपये में हुआ तो उसका फ्री होल्ड चार्ज पुरानी प्रचलित दरों के अनुरूप मात्र दो रुपये होना था। अब ये वर्तमान सर्किल रेट का 15 फीसद तय किया गया है।

रिवर फ्रंट में एलडीए ने तेज किया काम:

गोमती रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत प्राधिकरण ने पौधरोपण और समतलीकरण का काम तेज कर दिया है। हनुमान सेतु से न्यू लक्ष्मण मेला पार्क तक ठेकेदार काम करवा रहे हैं। एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह ने बताया कि अगले कुछ महीने में रिवर फ्रंट का स्वरूप बदला हुआ नजर आएगा। इन इलाकों के लोगों पर पड़ेगा करोड़ों का बोझ: योजना - गैर फ्री होल्ड संपत्तिया :

- टीजी न्यू सिविल लाइंस : 747

- टीजी नॉर्थ चादगंज, कुतुबपुर, 1इरादत नगर, निरालानगर : 297

- हैवलेक रोड : 161

- लॉ प्लास : 13

- हजरतगंज मकबरा : 356

- करौंदिया मिल योजना : 50

- हुसैनगंज योजना : 183

- मवइया : 1475

- नाका : 36

- बशीरतगंज : 262

- ऐशबाग इंडस्टियल : 572

- नैपियर रोड-1 : 49

- नैपियर रोड-2 : 75

- पेपर मिल कॉलोनी : 114

- डालीगंज : 116

- विवेकानंदपुरी : 40

- कैनिंग स्ट्रीट-1 : 200

- कैनिंग स्ट्रीट-2 : 92

- कैनिंग स्ट्रीट-3 : 229

- बिरहाना : 292

- महानगर गृह योजना : 776

- महानगर विस्तार योजना : 221

- रिसालदार पार्क : 56

- चौक ओपन स्पेस : 64

- यहियागंज - 72

- टीजी मध्य चादगंज : 14

- नरही योजना : 148

- बारूदखाना : 97

- बिल्लौचपुरा : 17

- कर्बला मल्का जहा : 20

- नादान महल रोड : 174

- छह सेनटरी योजना : 180

- कैंट रोड : 24

- काली जी स्ट्रीट : 22

- शीतलखेड़ा : 42 सेक्युलर रोड : चार। होटलों पर कार्रवाई रोकने से एलडीए का फिर से इंकार :

एलडीए ने चारबाग के होटलों पर अवैध निर्माण विरोधी कार्रवाई रोकने से इन्कार कर दिया। होटल कारोबारियों के एक गुट ने गुरुवार को एलडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात की। उन्होंने स्पष्ट कर दिया गया कि वे होटल निर्माण में बिल्डिंग बाइलॉज को पूरा करें, वरना कार्रवाई को तैयार रहें।

chat bot
आपका साथी