UP Coronavirus Update: यूपी में कोरोना वायरस के 1247 नए मरीज मिले तो 1559 स्वस्थ भी हुए

UP Coronavirus Update यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए बीते 24 घंटे के दौरान 134633 नमूनों की जांच की गई जिसमें 1247 नये मरीजों का पता चला है। इस अवधि में 1559 मरीज कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए जबकि 19 लोगों ने जान गंवाई।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 07:46 AM (IST)
UP Coronavirus Update: यूपी में कोरोना वायरस के 1247 नए मरीज मिले तो 1559 स्वस्थ भी हुए
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 1247 नये मरीजों का पता चला है।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए बीते 24 घंटे के दौरान 1,34,633 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 1247 नये मरीजों का पता चला है। इस अवधि में 1559 मरीज कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए, जबकि 19 लोगों ने जान गंवाई। सूबे में अब कोरोना के 17,245 एक्टिव मामले हैं और संक्रमण से रिकवरी का रेट 95.57 प्रतिशत है।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान जिन जिलों में कोरोना के ज्यादा नए मरीज मिले हैं, उनमें लखनऊ में 226, गाजियाबाद में 95, रायबरेली में 70, प्रयागराज में 59, मेरठ में 58, कानपुर नगर में 57 वाराणसी में 50 मामलों का पता चला है। कोरोना संक्रमण से लखनऊ में चार, गोरखपुर में तीन, कानपुर नगर में दो तथा वाराणसी, लखीमपुर खीरी, देवरिया, हरदोई, रामपुर, सोनभद्र, चंदौली, बांदा, अमेठी व मऊ में एक-एक मरीज की मौत हुई।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों में से 7,496 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 1775 लोग इलाज करा रहे हैं। बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन के रख-रखाव के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं प्राथमिकता से सुनिश्चित की जा रही हैं। वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए तकनीकी लोगों को प्रशिक्षण देने का भी कार्य किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी