सीबीआइ ने पकड़े पांच लाख के नकली नोट

लखनऊ। मंगलवार रात केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने इटावा रेलवे स्टेशन पर छापा मारकर पांच लाख के नकली

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 07:50 PM (IST)
सीबीआइ ने पकड़े पांच लाख के नकली नोट

लखनऊ। मंगलवार रात केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने इटावा रेलवे स्टेशन पर छापा मारकर पांच लाख के नकली नोट समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया। काफी गुप्त रुप से की गई कार्रवाई में नकली नोट फरक्का एक्सप्रेस से उतारे गए थे। बताया जा रहा है कि यह नकली नोट नेपाल सीमा से तस्करी कर देश में खपाने के लिए भेजे गये थे।

सीबीआइ के अपर पुलिस अधीक्षक अजायब ¨सह के नेतृत्व में उनकी टीम मंगलवार-बुधवार रात ही रेलवे स्टेशन पर डट गई थी। रात 12.52 बजे जैसे ही 13483 अप फरक्का एक्सप्रेस पहुंची तो उससे दो लोग निताई घोष निवासी कसूडीराम मंडल पाड़ा मंडई कृष्णापुर पोस्ट वैभव नगर जिला मालदा व शीबू लाल मंडल निवासी भागीरथ मंडल पाड़ा देवीदास पुर वैभव नगर मालदा उतरे। ये दोनों प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर बैठ गये। इन्होंने नकली नोटों को हस्तांतरित करने के लिए औरैया गो¨वद नगर निवासी सर्वेश पाठक व उनके बहनोई निर्मल तिवारी निवासी बाड़ा गो¨वदनगर को फोन कर बुलाया। इस बीच सीबीआई टीम उन पर निगाह रखे रही। भोर पहर करीब पौने चार बजे सर्वेश पाठक व निर्मल तिवारी मोटरसाइकिल से पहुंचे। जैसे ही चारो मिले सीबीआइ ने सभी को दबोच लिया। निताई घोष व शीबू लाल के बैग से लगभग पांच लाख रुपये के नकली नोट मिले हैं। सभी नोट एक हजार व पांच सौ के हैं। नोट एक झोले के अंदर चावल की चूरी के नीचे छिपाकर लाये गये थे। सर्वेश के पास से लगभग एक लाख के असली नोट भी बरामद किये गये हैं। सीबीआइ चारों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

chat bot
आपका साथी