विकास कार्य में धाँधली के आरोप

ललितपुर: ग्राम पंचायत समोगर में विकास कार्य में अनियमितताओं का आरोप लगाकर कुछ ग्रामीणों ने लामबन्दी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Jul 2018 12:59 AM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2018 12:59 AM (IST)
विकास कार्य में धाँधली के आरोप
विकास कार्य में धाँधली के आरोप

ललितपुर: ग्राम पंचायत समोगर में विकास कार्य में अनियमितताओं का आरोप लगाकर कुछ ग्रामीणों ने लामबन्दी शुरू कर दी है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए विकास कार्य में बरती गई अनियमितताओं की निष्पक्ष जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की माँग की है। ज्ञापन देकर आरोप लगाया गया कि मिलीभगत करके शासन की योजनाओं का पलीता निकाला जा रहा है। गरीब लोगों को लाभान्वित कराने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ धनाडय लोगों को पहुँचाया जा रहा है। मनमाने तरीके से एकान्त में बैठकर कार्ययोजना तैयार कर योजनाओं का धन हड़पा जा रहा है। गाँव के पीएम आवास योजना का लाभ अपात्रों से पैसा लेकर दिए जा रहे है। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा का कार्य वर्षाे से नहीं किया जा रहा है। पंचायत भवन जर्जर हालत में पहुँच चुका है। गरीब पात्र लोगों के नाम आवास सूची में दर्ज होने के बाद भी देने के लिए पैसा नहीं होने के कारण आवास से वंचित रखा जा रहा है। बंधी निर्माण व नाला गहरीकरण का धन निकालने के बावजूद कोई कार्य नहीं किए गए, जबकि कागजी कार्यवाही में सभी कार्य पूर्ण किए जाना दर्शाए गए है। ज्ञापन देने वालों में सुकई कुशवाहा, जगदीश, खुशीलाल, अरविन्द मिश्रा, त्रिलोक शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी