डीएम ने सुकाड़ी में लगायी चौपाल, सुनी समस्याएं

ललितपुर ब्यूरो : शासन की योजनाओं को लाभ हर पात्र तक पहुँचे। इन योजनाओं के प्रति सभी जागरुक हो। इन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jun 2018 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 10 Jun 2018 01:00 AM (IST)
डीएम ने सुकाड़ी में लगायी चौपाल, सुनी समस्याएं
डीएम ने सुकाड़ी में लगायी चौपाल, सुनी समस्याएं

ललितपुर ब्यूरो :

शासन की योजनाओं को लाभ हर पात्र तक पहुँचे। इन योजनाओं के प्रति सभी जागरुक हो। इन्हीं उद्देश्यों को लेकर प्रशासनिक अफसर गाँव-गाँव चौपाल लगाकर योजनाओं का न केवल बखान कर रहे है, बल्कि योजनाओं में पात्रों का भौतिक सत्यापन भी कर रहे है। इसी क्रम में गत रात्रि जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने महरौनी क्षेत्र के ग्राम सुकाड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाई। जहाँ सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए पात्रों को लाभान्वित किए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं भी जानीं और उनके निराकरण का भरोसा दिलाया।

विकास खण्ड महरौनी अन्तर्गत ग्राम सुकाड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित चौपाल की अध्यक्षता जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने की। चौपाल शाम 6 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक चलती रही। यहाँ केन्द्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं ग्राम स्वराज अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, मुख्यमन्त्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना, विरासत अभियान, श्रावस्ती मॉडल, ओडीएफ कार्यक्रम आदि अन्य जनहित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी। साथ ही लाभार्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। चौपाल में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों की सूची को भी पढ़कर सुनाया गया तथा उनका भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यदि इस सूची में कोई भी पात्र व्यक्ति शामिल होने से छूट गए है तो वह मौके पर अपना नाम दर्ज करा लें। चौपाल में विभिन्न जनपद स्तरीय/ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके अलावा अन्य अधिकारियों ने भी जनपद ललितपुर की विभिन्न तहसीलों एवं विकासखण्डों के चिन्हित ग्रामों चौपाल का आयोजन किया। अपर जिलाधिकारी ने जखौरा के ग्राम मुहारा, मुख्य विकास अधिकारी ने महरौनी के ग्राम मैगुवा में, एसडीएम ललितपुर ने जखौरा के ग्राम दैलवारा में चौपाल आयोजित की।

chat bot
आपका साथी