चेकिंग में पकड़े 11 विद्युत चोर, एफआइआर

ललितपुर ब्यूरो : पावर कॉरपोरेशन के निर्देश पर इन दिनों पूरे जनपद में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jun 2018 12:36 AM (IST) Updated:Sun, 03 Jun 2018 12:36 AM (IST)
चेकिंग में पकड़े 11 विद्युत चोर, एफआइआर
चेकिंग में पकड़े 11 विद्युत चोर, एफआइआर

ललितपुर ब्यूरो : पावर कॉरपोरेशन के निर्देश पर इन दिनों पूरे जनपद में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अधिशाषी अभियन्ता डीआर विमलेश के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मोहल्लों में हुई चेकिंग टीमों ने जहाँ बकाए पर संयोजन काटे, वहीं लाखों रुपए का बकाया वसूल किया। चेकिंग के दौरान पूर्व में बकाए पर काटे गए सात संयोजन जुड़े पाए जाने पर व चार मामलों में बिजली चोरी किए जाने पर कुल 11 लोगों की विद्युत अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कराई गई। चेकिंग अभियान से शहर में खलबली मची रही।

विद्युत विभाग का उपभोक्ताओं के ऊपर करोड़ों रुपए बकाया बना हुआ है। इसे वसूल कर पाना विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है। लेकिन इसे वसूल करने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे है। लेकिन बकाए की स्थिति समाप्त नहीं हो पा रही है। ऊपर से बिजली चोरी के मामले भी थमते नहीं दिख रहे है। चेकिंग अभियान में रोजाना बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे है। इसी क्रम में शनिवार को अधिशाषी अभियन्ता डीआर विमलेश के नेतृत्व में गठित शहर के विभिन्न मोहल्लों में हुई चेकिंग में उप खण्ड अधिकारी महेश चन्द्र, राजेश पटेल, अवर अभियन्ता पंकज मौर्य व मोहित सोनी की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान लाखों रुपए बकाए पर 17 संयोजन काटे गए, तो वहीं 5 लाख 98 हजार रुपए बकाया वसूल किया गया। इसके अलावा 5 नए मीटर भी लगाए गए। वहीं अवर अभियन्ता मोहित सोनी की टीम ने सात ऐसे मामले पकड़े, जिनका संयोजन पूर्व में बकाए के चलते काट दिया गया था, लेकिन उन्होंने बगैर भुगतान के संयोजन जोड़ लिया। शनिवार को चेकिंग के दौरान विद्युत चोरी पकड़ी गयी। जिसके बाद उनके खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया। आरोपियों के नाम रामरती कुशवाहा पत्‍‌नी नारायण कुशवाहा, बाहुबली कुमार पुत्र लक्ष्मीचन्द्र जैन, लाखन सिंह पुत्र करन सिंह, रामप्रसाद पुत्र प्यारेलाल, कमल कुमार निवासीगण तुवन मन्दिर के पीछे आजादपुरा, रामस्वरूप पुत्र रघुराज सिंह निवासी चाँदमारी व संजय कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र जैन चाँदमारी बताए गए है। इन सभी के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 138 के तहत मामला दर्ज कराए जाने की कार्रवाई की गयी। वहीं पंकज मौर्य ने मोहल्ला नेहरूनगर में मस्जिद के पास चार मामले विद्युत चोरी के पकड़े। भूपेन्द्र सिंह यादव पुत्र रामसिंह यादव कनेक्शन के अतिरिक्त अलग से एक केबल डाले हुए थे। इसके अलावा रामसिंह पुत्र रघुवीर सिंह मीटर वायपास, हनीफ पुत्र शुभान खान मीटर वायपास व मोनू पुत्र राजकुमार यादव डायरेक्ट कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। इन चारों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।

chat bot
आपका साथी