29 पोलियो मरीजों की हुई करेक्टिव सर्जरी

ललितपुर ब्यूरो : जनपद में पोलियो के मरीजों की अक्षमता के निराकरण के लिए दिव्याँगजन सशक्तिकरण विभाग द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Mar 2018 12:08 AM (IST) Updated:Fri, 23 Mar 2018 12:08 AM (IST)
29 पोलियो मरीजों की हुई करेक्टिव सर्जरी
29 पोलियो मरीजों की हुई करेक्टिव सर्जरी

ललितपुर ब्यूरो : जनपद में पोलियो के मरीजों की अक्षमता के निराकरण के लिए दिव्याँगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा पोलियो करेक्टिव सर्जरी का आयोजन कराया जा रहा है। बुधवार को लाभार्थियों का चिन्हीकरण किया गया था। इसमें जनपद के 123 मरीजों के अलावा झाँसी जनपद के 7 मरीजों का भी चेकअप किया गया। इनमें से 43 मरीज ऑपरेशन के लिये चिह्नित किये गये। जिसमें 29 मरीजों का दिल्ली के चिकित्सकों ने ऑपरेशन किया। जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कराने वाले भर्ती मरीजों को फल वितरित कर कुशलक्षेम पूछी।

तीन दिवसीय आयोजन के दौरान प्रथम दिन चिह्नित किये गये मरीजों की करेक्टिव सर्जरी 22 मार्च को जिला चिकित्सालय के ऑपरेशन थियेटर में सम्पन्न करायी गई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरूष एसके वासवानी ने बताया कि उक्त 43 चिन्हित मरीजों में से 14 मरीजों ने अंतिम समय पर ऑपरेशन कराने से इंकार कर दिया, जिससे शेष 29 पोलियो मरीजों की करेक्टिव सर्जरी दिल्ली के पं. दीनदयाल उपाध्याय दिव्याँगजन संस्थान के विशेषज्ञ डॉ. अरूण जैन एवं उनकी टीम ने की। यह ऑपरेशन अपराह्न 2.30 बजे तक चला। इसके बाद जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह के साथ जिला चिकित्सालय पहुँचे, जहाँ उन्होंने जिला दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी एवं चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम के साथ पोलियो करेक्टिव सर्जरी के मरीजों के वॉर्ड का भ्रमण किया। उन्होंने पोलियो करेक्टिव सर्जरी कराने वाले मरीजों को फल वितरित भी किये। उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय दिव्यागजन संस्थान के विशेषज्ञ डॉ. अरूण जैन एवं उनकी टीम को जनपद के मरीजों के सफल ऑपरेशन के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी से कहा कि अगले वर्ष इससे दुगनी संख्या के मरीजों का ऑपरेशन कराये जायें। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डॉ. हरेन्द्र सिंह चौहान, वरिष्ठ सर्जन डॉ. एमसी गुप्ता, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अमित चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी