4 प्रधानों से होगी 6.88 लाख की वसूली

ललितपुर ब्यूरो : परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना

By Edited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 12:52 AM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 12:52 AM (IST)
4 प्रधानों से होगी 6.88 लाख की वसूली

ललितपुर ब्यूरो :

परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना का खाद्यान्न प्रधान डकार गये। जिलाधिकारी के निर्देश पर ऐसे प्रधानों को चिह्नित करते हुये 4 प्रधानों से 6 लाख 88 हजार रुपये की वसूली की जाना है। इस बाबत बीएसए ने डीपीआरओ को पत्र लिखकर प्रधानों से 16 दिन के भीतर खाद्यान्न के मूल्य की रिकवरी करने को कहा है।

जनपद में संचालित परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के स्कूल में अधिक से अधिक ठहराव को ध्यान में रखते हुये मध्याह्न भोजन योजना संचालित की गई। योजना के तहत बच्चों को स्कूलों में पका-पकाया भोजन खिलाया जाता है। यह योजना शुरूआत में तो ठीक-ठाक संचालित हुई लेकिन बाद में स्थिति गड़बड़ाने लगी। एमडीएम के जिम्मेदारों ने तो इसे मानो कमाई का ही जरिया मान लिया। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में खाद्यान्न का उठान कर हड़प लिया। बच्चों के मुंह का निवाला छीनने की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिलाधिकारी ने ऐसे प्रधानों को चिह्नित कर वसूली के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत खाँदी में 122.58 कुण्टल चावल व 49.52 कुण्टल गेहू कीमत 393841 रुपये, ग्राम पंचायत असऊपुरा में 52.72 कुण्टल चावल व 23.43 कुण्टल गेहूँ कीमत 173095 रुपये, ग्राम पंचायत सोजना में 7.84 कुण्टल चावल व 4.25 कुण्टल गेहूँ कीमत 27073 रुपये तथा ग्राम पंचायत कुम्हैड़ी में 27.79 कुण्टल चावल व 14.10 कुण्टल गेहूँ कीमत 94287 रुपये का आकलन किया गया। सम्बन्धित प्रधानों से अवशेष खाद्यान्न की उक्त धनराशि की वसूली की जायेगी। इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिखा है।

chat bot
आपका साथी