नदी किनारे पहुँची नदीपुरा स्टैण्ड की टैक्सियां

शिकायत पर एसडीएम सदर ने किया निरीक्षण ललितपुर ब्यूरो : नदी किनारे मोहल्ला नदीपुरा में सागर रोड क

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 01:12 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 01:12 AM (IST)
नदी किनारे पहुँची नदीपुरा स्टैण्ड की टैक्सियां

शिकायत पर एसडीएम सदर ने किया निरीक्षण

ललितपुर ब्यूरो :

नदी किनारे मोहल्ला नदीपुरा में सागर रोड की ओर जाने वाले वाहनों का स्टैण्ड है। वहाँ से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री अपने गन्तव्य की ओर टैक्सियों से प्रस्थान करते है। स्थाना भाव के कारण टैक्सियाँ सड़क के किनारे ही खड़ी रहती थीं। जब इस बात की माँग टैक्सि यूनियन ने उठायी कि उन्हे पार्किं ग के लिये नदी किनारे की खाली जगह पर खड़ा होने दिया जाये, तो उच्चाधिकारियों ने इसके लिये सहमति जता दी थी।

बस आपरेटर यूनियन ने उप जिलाधिकारी सदर पूनम निगम को शिकायती पत्र दिया कि टैक्सियों द्वारा रैम्प बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। एसडीएम ने शिकायती पत्र के आधार पर नदी किनारे बने अस्थाई स्टैण्ड की जाँच की। यातायात प्रभारी नीरज दीक्षित सूचना पाते ही मौके पर पहुँच गये। उनसे उप-जिलाधिकारी ने पूरी रिपोर्ट तलब की है। टैक्सि संचालकों ने बताया कि अतिक्रमण कारियों व टैक्सियों की भीड़ की वजह से यातायात मार्ग अवरुद्ध हो रहा था। नदी किनारे की जमीन हमेशा खाली पड़ी रहती थी। अत: जब तक के लिये कोई स्थाई स्टैण्ड नहीं मिल जाता, तब तक के लिये उन्होंने इस खाली स्थान का उपयोग कर अतिक्रमण दूर किया है।

chat bot
आपका साथी