थानों में मनाया झण्डा दिवस

- झण्डा फहराकर दी सलामी तालबेहट (ललितपुर) : ध्वज के सम्मान एवं इसके महत्व के प्रति पुलिसकर्मियों क

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 02:14 AM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 02:14 AM (IST)
थानों में मनाया झण्डा दिवस

- झण्डा फहराकर दी सलामी

तालबेहट (ललितपुर) : ध्वज के सम्मान एवं इसके महत्व के प्रति पुलिसकर्मियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से सभी थानों में पुलिस झण्डा दिवस मनाया गया। थाना कोतवाली में क्षेत्राधिकारी ओमकार यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। पुलिस महानिदेशक का सन्देश पढ़कर सुनाया गया। प्रतीकात्मक मोनोग्राम पुलिसकर्मियों की शर्ट पर लगाया गया।

पूरे जनपद समेत क्षेत्र के सभी थानों में यह पुलिस झण्डा दिवस मनाया गया। क्षेत्राधिकारी ओमकार यादव ने कहा कि यह हमारी यूपी पुलिस के लिए गौरव की बात है कि सर्वप्रथम 23 नवम्बर 1952 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश पुलिस को झण्डा दिया था। इसी क्रम में 23 नवम्बर को पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार सभी थानों में झण्डा दिवस मनाने की परम्परा शुरू की गयी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे लिए तिरगे झण्डे का महत्व है, वैसे ही इसका। कार्यक्रम के दौरान ध्वज को सलामी दी गयी। उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों के जेबों पर बायीं तरफ झण्डा का मोनोग्राम भी लगाया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक उदयभान सिंह यादव, एसआई अशेष यादव, एसआई देवी सिंह, आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी