अवैध रूप से बिक रहा कीटनाशक पकड़ा

By Edited By: Publish:Sun, 27 Jul 2014 01:08 AM (IST) Updated:Sun, 27 Jul 2014 01:08 AM (IST)
अवैध रूप से बिक रहा कीटनाशक पकड़ा

महरौनी (ललितपुर): खरीफ की फसल की बुआई के साथ ही नगर में कीटनाशक दवाओं की दुकानें कुकुरमुत्ते की तरह जगह-जगह खुल गयी हैं। न कोई लाईसेंस की रस्म अदा करता है, और न ही मानकों का पालन। अधिकारियों की छत्रछाया में यह गोरखधधा खूब फलफूल रहा है। दिखावे के लिए एक-दो फुटपाथी दुकानदारों पर कार्यवाही कर अपने दायित्व की इतिश्री कर ली जाती है। दूसरी ओर इस धधे में लगे माफिया धड़ल्ले से इसकी कालाबाजारी कर रहे है। उनपर कार्यवाही करने वाला कोई नहीं है। शनिवार को कृषि विभाग एवं उपजिलाधिकारी की संयुक्त टीम ने नगर के सबसे व्यस्ततम इन्दिरा चौराहे पर एक फुटपाथी दुकानदार द्वारा अवैध रूप से बिक्री की जा रही कीटनाशक पर कार्यवाही की। जैसे ही टीम फुटपाथी दुकानदार के पास पहुँची तो वह उन्हे देखते ही मौके से भाग खड़ा हुआ। टीम में शामिल उप कृषि निदेशक हसराज, जिला कृषि अधिकारी ब्रजेश कुमार एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार यादव ने संयुक्त रूप से उक्त दुकान पर छापा मारा, जहाँ 8 लीटर खरपतवार नाशक 'लगाम' नामक दवा पकड़ी गयी। सूचना पाकर उपजिलाधिकारी जी.आर. राठौर एवं कोतवाली पुलिस बल मौके पर पहुँच गया। कृषि अधिकारियों की उक्त टीम ने अवैध दवा को जब्त कर कोतवाली की सुपुर्दगी में दे दिया। टीम द्वारा बिना लाईसेंसी धारक दुकानदार के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर दी गयी। अभी भी कई बड़ी मछलियाँ ऐसे प्रतिबन्धित कीटनाशकों की बिक्री धड़ल्ले से कर रहीं है।

chat bot
आपका साथी